Lord shiva in dream: सपने क्यों होते हैं?, इनके क्या मायने होते हैं? और क्या इनका वास्तविक जीवन से कोई संबंध होता है? ये सारे ऐसे प्रशन हैं जिनका उत्तर अभी तक विज्ञान के पास नहीं है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनातन धर्म में एक पूरा शास्त्र सपनों के बारे में बताता है, जिसे स्वप्न शास्त्र कहा जाता है। इसी शास्त्र में बताया गया है कि सावन के महीनें में सपने में भगवान शिव को देखना एक विशेष संदेश देता है। स्वप्न में शिव को देखने का अर्थ होता है कि आपके ऊपर शिव की कृपा है इसके साथ ही शिव को अलग-अलग रूपों और स्थितियों में देखना भी अलग अलग संकेत देता है।
सपने में शिव मंदिर देखना

सावन के इस पवित्र महीनें में शिव की सच्चे मन से पूजा करने से सभी इच्छाएं पूरी होती हैं। इस अत्यंत ही शुभ महीनें में अगर आप अपने सपने में (Lord shiva in dream) शिव का मंदिर देखते हैं तो इसका मतलब है कि जल्द ही आपके कई कष्टों का निवारण होने वाला है। जैसे की अगर आप किसी बिमारी से काफी लंबे समय से परेशान हैं तो इस माह सपने में शिव मंदिर देखना आपके लिए एक शुभसंकेत लेकर आ सकता है और जल्द ही आप अपनी बीमारी से छुटकारा पा सकते हैं।
सपने में भोलेनाथ और माता पार्वती को देखना

सपने में अगर आप भोलेनाथ और माता पार्वती (Lord shiva in dream) को एक साथ देखते हैं तो ये कई तरह के सकारात्मक बदलावों की ओर संकेत करता है। माना जाता है कि अगर कोई अविवाहित जातक सपने में शिव पार्वती को देखे तो उसके विवाह के योग बन जाते हैं। इसके साथ ही अगर कोई विवाहित जातक इस सपने को देखे तो पति पत्नी के बीच प्रेम संबंध और गहरे हो जते हैं। साथ ही ये सपना देखने वाले लोगों के जीवन में आर्थिक उन्नति भी होती है।
सपने में खुद को भोलेनाथ की पूजा करते हुए देखना

सावन के महीनें में यूं तो लोग शिवजी की पूर्जा अर्चना में लगे ही रहते हैं, लेकिन सपने में खुद को शिवजी की पूर्जा करते हुए देखना काफी कल्याणकारी होता है। ये सपना इस ओर संकेत करता है कि आप जो भी कार्य कर रहे हैं आप उसके प्रति गंभीर हैंं एवं इसमें आपको शुभफलों की प्राप्ति भी होगी। साथ ही इस स्वप्न के माध्यम से शिवजी बताते हैं कि उनका आर्शीवाद आपके साथ बना हुआ है।
सपने में शिवलिंग के दर्शन होना

सावन के महीनें में अगर सपने में शिवलिंग दिखाई दे तो समझ लीजिए की जल्द ही महादेव की कृपा से आपके सभी दुख दूर होने वाले हैं। सपने में शिवलिंग को देखना अत्यंत ही शुभ माना जाता है, ये सपना आपके जीवन में संतुलन ला सकता है और आपको किसी अच्छे समाचार की प्राप्ती हो सकती है।
सपने में शिवजी को नंदी पर बैठे हुए देखना

सपने में अगर आप शिव को नंदी पर सवार देखते हैं तो ये संकेत करता है कि आप जल्द ही किसी यात्रा पर निकल सकते हैं और इस यात्रा से आपके जीवन में काफी अच्छे बदलाव हो सकते हैं। साथ ही ये यात्रा आपके लिए लाभकारी भी साबित हो सकती है। मान्यता तो ये भी है कि शिवजी का ये रूप सपने में देखने से आमदनी में भी वृद्धि होने के संकेत मिलते हैं एवं धार्मिक यात्रा पर निकलने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
सपने में अर्धनारीश्वर के दर्शन करना

वैसे तो अर्धनारीश्वर रूप को कभी भी सपने में देखना शुभ माना जाता है लेकिन अगर सावन में किसी को सपने में अर्धनारीश्वर रूप के दर्शन होते हैं तो ये अत्यंत शुभ मााना जाता है। इस सपने के बाद आपके कई रुके हुए काम अचानक पूरे हो सकते हैं। साथ ही आपको अपनी उन परेशानियों का समाधान भी मिल सकता है जिनकी वजह से आप परेशान रहते हैं।
कावड़ यात्रा से पहले सरकार का बड़ा ऐलान, अगर मुस्लिमों ने किया ये काम, जाना पड़ेगा सालों के लिए जेल!