Such-Hindu-Famous-Temples-Of-India-Where-Non-Hindus-Are-Prohibited-From-Visiting

2. गुरुवायुर मंदिर, केरल

Guruvayur Temple

गुरुवायुर मंदिर (Guruvayur Temple) हिंदू धर्म (Hindu Famous Temple) में आस्था का एक प्रमुख केंद्र है। केरल में स्थित यह मंदिर पांच हजार साल पुराना है। यहां केवल हिंदुओं को ही प्रवेश की इजाजत है। इस मंदिर में भगवान गुरुवायुरप्पन की पूजा की जाती है जो भगवान कृष्ण के बाल गोपाल के रूप में हैं। इस स्थान को भगवान कृष्ण और भगवान विष्णु का घर भी माना जाता है।

"