Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां हरिद्वार (Haridwar) पुलिस को ऑपरेशन कालनेमि के तहत बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बच्ची से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी भेष बदलकर घूम रहा था. आरोपी माथे पर त्रिशूल, गले में माला और हाथ में त्रिशूल लेकर घूम रहा था और खुद को भगवान शिव का अवतार बताकर लोगों की आस्था से खिलवाड़ कर रहा था.
महिलाओं की आस्था उठाया फायदा
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, हरिद्वार (Haridwar) में आरोपी महिलाओं की आस्था का फायदा उठाकर उनके साथ दुष्कर्म करता था. आरोपी खुद को भगवान शिव का अवतार बताता था और हाथ में त्रिशूल और कमर में बंधंबर बांधकर घूमता था. वह लोगों की आस्था का फायदा उठाकर उन्हें ठगता था. इतना ही नहीं, अपनी असली पहचान छिपाने के लिए उसने अपने सिर पर कृत्रिम चंद्रमा भी पहन रखा था.
कौन है बलात्कारी ढोंगी?
आरोपी का नाम दीपक सैनी बताया जा रहा है जो ज्वालापुर के सुभाष नगर का रहने वाला है. बच्ची से दुष्कर्म के बाद वह गिरफ्तारी से बचने के लिए फर्जी बाबा बनकर घूम रहा था. पुलिस के अनुसार, वह अक्सर हरिद्वार (Haridwar) और अन्य जगहों पर घूमता रहता था. जांच से पता चला है कि उसका लंबा आपराधिक इतिहास है.
भगवान शिव का वेश किया धारण

हरिद्वार (Haridwar) के श्यामपुर थाना पुलिस ने भगवान शिव का वेश धारण कर घूम रहे एक कालनेमि को गिरफ्तार किया है. आरोपी दीपक सैनी पर एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने का भी आरोप है. फर्जीवाड़ा करने वाला व्यक्ति कई दिनों से फरार था और पुलिस ने उसे श्यामपुर थाना क्षेत्र के चंडी घाट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ढोंगी दीपक सैनी खुद को त्रिकालदर्शी (भूत, वर्तमान और भविष्य जानने वाला) और भगवान शिव का अवतार बताकर लोगों को ठगता था। वह महिलाओं की आस्था का फायदा उठाकर उनका शोषण भी करता था। आरोपी ज्वालापुर के सुभाष नगर का रहने वाला है।
Also Read…रोहित-रितिका और विराट-अनुष्का, जानें पढ़ाई में किस कपल ने मारी बाजी?