The-Month-Of-September-Will-Be-Very-Special-See-The-List-Of-All-Fasts-And-Festivals-Including-Lunar-Eclipse-And-Navratri
The month of September will be very special, see the list of all fasts and festivals including lunar eclipse and Navratri

September: सितंबर (September) का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. धार्मिक दृष्टि से सितंबर का महीना बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. इस महीने में कई बड़े व्रत, त्योहार और उत्सव पड़ने वाले हैं. इस महीने में कई ऐसे अनुष्ठान और आध्यात्मिक गतिविधियाँ होंगी जिनसे पूरे महीने भक्ति का माहौल बना रहेगा. इसी बीच चलिए आगे जानते हैं किस दिन है कौन-सा व्रत-त्योहार यहां जानें पूरी लिस्ट.

इस दिन होगी बप्पा की विदाई

सितंबर (September) महीने में प्रदोष व्रत, एकादशी व्रत, अनंत चतुर्दशी, पितृ पक्ष, चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण, नवरात्रि आदि कई त्यौहार मनाए जाएँगे. साल के सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार इसी महीने में आते हैं. इस महीने की शुरुआत गणेश उत्सव से होगी और एकादशी व्रत भी रखा जाएगा. अनंत चतुर्थी के दिन बप्पा की विदाई होगी और हम उन्हें अलविदा कहेंगे.

कब से शुरू होगी नवरात्री?

 Navratri 2025
Navratri 2025

इसके बाद 17 सितंबर (September) को एकादशी श्राद्ध, इंदिरा एकादशी और कन्या संक्रांति का संयोग बनेगा. 18 सितंबर को गुरु पुष्य योग बनेगा. 19 सितंबर को मासिक शिवरात्रि और प्रदोष व्रत मनाया जाएगा. सर्वपितृ अमावस्या 21 सितंबर को होगी, जिसके साथ ही श्राद्ध पक्ष समाप्त हो जाएगा. शारदीय नवरात्रि 22 सितंबर को घटस्थापना के साथ शुरू होगी. 25 सितंबर को विनायक चतुर्थी और स्कंद षष्ठी आएगी. 30 सितंबर को दुर्गाष्टमी और सरस्वती पूजा के साथ महीने का अंत होगा.

चंद्रग्रहण लगने का संयोग

सितंबर में दो खगोलीय घटनाएँ घटित होंगी. पहली, 7 सितंबर (September) को साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा, जो भारत में दिखाई देगा. यह रात 9:58 बजे शुरू होगा और 8 सितंबर को सुबह 1:26 बजे समाप्त होगा. इसका सूतक काल दोपहर 12:57 बजे से शुरू होगा। साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को लगेगा. यह भारत में दिखाई नहीं देगा, लेकिन भारतीय समय के अनुसार, यह रात 11 बजे से शुरू होकर 22 सितंबर को सुबह 3:24 बजे तक रहेगा.

सितंबर 2025 – व्रत-त्योहार कैलेंडर

तारीख व्रत / त्यौहार विवरण / टिप्पणी
1 सितम्बर (सोम) गौरी पूजा पारंपरिक शुरुआत व्रत (Astroyogi)
2 सितम्बर (मंगल) गौरी विसर्जन गौरी पूजा का समापन (Astroyogi)
3 सितम्बर (बुध) पार्श्व एकादशी (Parivartini Ekadashi) विष्णु को समर्पित एकादशी व्रत (AstroSage Panchang, Pujahome)
4 सितम्बर (गुरु) वामन जयंती, अग्रस कीर्तन, अगस्त्य अर्घ्य विविध धार्मिक अनुष्ठान (Drik Panchang, Pujahome)
5 सितम्बर (शुक्र) ओणम, प्रदोष व्रत, शिक्षक दिवस, मिलाद-उन-नबी केरल में प्रमुख त्योहार; अन्य राज्य-स्तरीय आयोजन भी (Indiatimes, Navbharat Times, Prokerala)
6 सितम्बर (शनि) गणेश विसर्जन (अनंत चतुर्दशी) गणेशोत्सव का समापन दिन (Indiatimes, Prokerala)
7 सितम्बर (रवि) चंद्र ग्रहण (पूर्णिमा), सर्वपितृ अमावस्या पितृपक्ष-सम्बंधित पूजन; ग्रहण का धार्मिक एवं खगोलीय महत्व (The Economic Times, Prokerala, Indiatimes)
8–21 सितम्बर पितृपक्ष (श्राद्ध-काल) पूर्वज-पूजन का 16-दिनीय पवित्र काल (Indiatimes, Pujahome)
10 सितम्बर (बुध) संकष्टी चतुर्थी गणेशजी के प्रिय व्रत (Prokerala, Astroyogi)
14 सितम्बर (रवि) जीवन पुत्रिका व्रत, कालाष्टमी, रोहिणी व्रत, महालक्ष्मी व्रत समाप्ति माँ लक्ष्मी एवं पुत्रों के लिये माताओं का व्रत (Astroyogi, Facebook)
17 सितम्बर (बुध) इंदिरा एकादशी, कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा एकादशी व्रत; तकनीकी क्षेत्र के लिए पूजा; कन्या राशि का आरंभ (Prokerala, Pujahome, The Economic Times, Wikipedia)
19 सितम्बर (शुक्र) मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत शिवजी व्रत-सम्बंधित दिन (Prokerala)
21 सितम्बर (रवि) अमावस्या (महा अमावस्या), पितृ पक्ष अंत श्राद्ध अवधि का समापन (Prokerala, Pujahome)
22 सितम्बर (सोम) नवरात्रि आरंभ (शरद नवरात्रि), घटस्थापना माँ दुर्गा की आराधना शुरू (Indiatimes, Prokerala)
23 सितम्बर (मंगल) चंद्र दर्शन नवरात्रि की पूजा प्रारंभिक रस्म (Astroyogi)
25–30 सितम्बर विद्या-पूजा (सरस्वती पूजा), दुर्गा पूजा, आसन्न पूजा व रीतियाँ देवी दुर्गा के पूजन से जुड़ी अन्तिम तिथियाँ (Astroyogi, Navbharat Times, Indiatimes)

September festival 2025 से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...