Big Bash League 2021

Big Bash League 2021: साल के अंत दिनों में कोरोना और उसके नए वेरिएंट के मामले बढ़ने से हर प्रकार का खेल प्रभावित हुआ है. इससे पहले भी आईपीएल (IPL) समेत कई बड़े टूर्नामेंट इससे प्रभावित होने के कारण रद्द हो चुके हैं. अब ओमिक्रोन ने तीसरी बार तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. जिसके कारण जगह-जगहहो रहे टूर्नामेंटों पर इसका बुरा असर देखने को मिल रहा है.

बिग बैश लीग पर मंडराने लगा खतरा

Big Bash League
बता दें कि कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों का ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बिग बैश लीग (Big Bash League 2021) पर काफी बुरा असर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते अब इस टी20 टूर्नामेंट रद्द होने का खतरा मंडराने लगा है. हाल ही में पर्थ स्कॉर्चर्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच गुरूवार को होने वाले मुकाबले को कोरोना के चलते स्थगित करना पड़ा था.

बिग बैश लीग में 19 कोरोना पॉजिटिव

Big Bash League
बिग बैश लीग (Big Bash League 2021) की 2 टीमें मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के 19 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 11 खिलाड़ी हैं. ऐसे में आज यानी साल के एडिलेड स्ट्राइकर्स और सिडनी थंडर (ADS vs SYT) के बीच होने वाला मुकाबला रद्द हो सकता है. फिलहाल आगे के मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सोच विचार कर रही है. वहीं, सिडनी थंडर की टीम आज रात होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हेल्थ से भी सलाह ले रही है.

एशेज पर भी कोरोना का साया

Ashes Series
बिग बैश (Big Bash League 2021) के अलावा ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही महत्वपूर्ण ऐशेज सीरीज (Ashes 2021-22) में भी कोरोना ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले दोनों टीमों से कई कोरोना के मामले सामने आए हैं. इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) भी कोरोना की चपेट में आ गए है. अब ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके चलते वह सिडनी टेस्ट से बाहर हो गए हैं.

ट्रेविस हेड (Travis Head) के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में तीन खिलाड़ियों को कवर के तौर पर शामिल किया गया है, जिसमें ऑलराउंडर मिचेल मार्श (Mitchell Marsh), निक मेडिसन (Nick Maddison) और विकेटकीपर जोश इंग्लिश (Josh Inglis) का नाम मौजूद है.