विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई शानदार प्रदर्शन किये है. कोहली ने कई खिलाड़ियों को काफी सपोर्ट किया लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिन्हें विराट का समर्थन उतना नहीं मिला जितनी वो काबिलियत रखते थे और उनका करियर लगभग खत्म हो गया. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इन खिलाड़ियों को जगह नहीं दी गई. इस चीज़ के लिए विराट कोहली के ऊपर कई आरोप लगे. आइए बताते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में.
Virat Kohli ने नजरअंदाज़ किया इन तीन खिलाडियों को
1. करूण नायर
नायर ने एक खास रिकॉर्ड बनाया था लेकिन इसके बाद वो टीम इंडिया से गायब हो गए. वीरेंद्र सहवाग के बाद करुण नायर ऐसे दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी लगाई है. नायर ने 303 रन का नाबाद स्कोर साल 2016 में बनाया था. शानदार प्रदर्शन के बाद वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजर आए और लेकिन फिर इंडियन टीम में वो नहीं दिखे. नायर को जब मौका नहीं दिया जा रहा था तब कोहली की कप्तानी पर सवाल भी खड़े हुए थे. नायर को चांस न देना विराट कोहली (Virat Kohli) के बेरहम फैसलों में शुमार किया जाता है.
2. अम्बाती रायडू
अम्बाती रायडू एक काफी प्रतिभावान खिलाडी रहे है जिन्हें कभी पर्याप्त मौके नहीं मिले. साल 2019 में इंडियन टीम के लिए उनके वर्ल्ड कप में जगह भी मिलने की पूरी सम्भावना थी लेकिन अंतिम समय में विराट कोहली (Virat Kohli) के फैसले की वजह से विजय शंकर को टीम में चुन लिया गया. इस बात को लेकर फैन्स ने काफी रोष भी जताया था. वर्ल्ड कप में शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बावजूद भी अम्बाती रायडू को टीम में जगह नहीं मिल सकी. अगर अम्बाती को पूरे मौके मिलते तो यह खिलाडी टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा क्रिकेट खेल सकता था.
3. आर आश्विन
धोनी की कप्तानी में मैच के शुरुआती ओवर में भी गेंदबाजी करने वाले आर आश्विन को कोहली (Virat Kohli) ने अपनी कप्तानी में आते ही लिमिटेड ओवर क्रिकेट से दूर कर दिया. उन्हें सिर्फ टीम इंडिया की टेस्ट टीम ही जगह मिलती थी. आश्विन के ODIs में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद चहल और कुलदीप यादव को चुना गया. साल 2019 के वर्ल्ड कप में भी उन्हें नहीं चुना गया था. पिछले साल अचानक उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में मौका दिया गया था. ये कहना गलत नहीं होगा कि विराट कोहली ने उन्हें लिमिटेड ओवर में ज्यादा मौके नहीं दिए.
और पढ़िए:
Shoaib Akhtar ने चुनी अपनी आलटाइम आईपीएल प्लेयिंग XI, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाडी बना टीम का कप्तान
दोहरे शतक से चूक इस “अनलकी प्लेयर्स” की लिस्ट में शामिल हुए ये दिग्गज खिलाडी, एक हुआ 199 पर रन आउट
आईपीएल 2022 में युवाओं को भी पीछे छोड़ रहे है ये 35 साल से भी ज्यादा उम्र के ये तीन क्रिकेटर