'वन डे क्रिकेट हो चूका है बोरिंग', आकाश चोपड़ा ने दिया वनडे क्रिकेट के खिलाफ यह बड़ा बयान

Aakash Chopda: वर्ल्ड क्रिकेट में इस समय T20 क्रिकेट काफी लोकप्रिय हो रहा है. जिसकी लोकप्रियता का कारण है इनका सिर्फ 20 ओवर का होना जिस वजह से समय भी कम लगता है और रोमांच भी पूरा बना रहता है. लेकिन इसके अलावा क्रिकेट में वनडे क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट भी दो अन्य फॉर्मेट है. वनडे क्रिकेट 50 ओवर होते है जबकि टेस्ट क्रिकेट पांच दिन तक चलता है. ऐसे में आज एक भारतीय दिग्गज Aakash Chopda ने बयान दिया है की वनडे सबसे बोरिंग मैच फॉर्मेट है और इसमें बदलाव की जरूरत है.

वनडे क्रिकेट हो गया है बोरिंग क्रिकेट

हमेशा ही क्रिकेट फॉर्मेट पर चर्चा होती रहती है की कैसे खेल को और रोचक बनाया जाये. इसी बीच आकाश चोपडा (Aakash Chopda) ने एक ऐसा बयान दिया है जो शायद वनडे क्रिकेट प्रेमियों को पंसद ना आये. पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopda) ने कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज को बंद करने के बजाय वनडे अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में बदलाव किया जाना चाहिए.

'वन डे क्रिकेट हो चूका है बोरिंग', आकाश चोपड़ा ने दिया वनडे क्रिकेट के खिलाफ यह बड़ा बयान

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopda) ने अपने यूट्यूब चैनल पर वनडे क्रिकेट पर बात करते हुए कहा, “द्विपक्षीय टूर्नामेंटों की कमी से कई देशों में प्रसारण अधिकारों पर बड़ा असर पड़ सकता है. यदि टी20 अंतररष्ट्रीय क्रिकेट केवल विश्व कप के दौरान रहेगा तो इससे टीमों को आयोजनों की तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलेगा. यदि आप रुचि के तौर भी देखते हैं तो मुझे लगता है कि एकदिवसीय क्रिकेट सबसे उबाऊ प्रतियोगिता है और बहुत बोरियत महसूस कराती है. यह सबसे अर्थहीन है, यह वह फॉर्मेट है जिसे कोई याद नहीं रखता है.”

Aakash Chopra

उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, “मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट संघर्ष कर रहा है, यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं है जो संघर्ष कर रहा है. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों को जारी रहने दें क्योंकि ब्रॉडकास्टरों को उनकी आवश्यकता होगी अन्यथा वे आपको पैसे नहीं देंगे. हर देश के प्रसारण अधिकारों पर इसका असर पड़ेगा.”

Aakash Chopda का क्रिकेट करियर

'वन डे क्रिकेट हो चूका है बोरिंग', आकाश चोपड़ा ने दिया वनडे क्रिकेट के खिलाफ यह बड़ा बयान

अगर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopda) के क्रिकेट करियर की बात करे आकाश ने साल 2003 में इंडियन टीम के लिए 2003 में टेस्ट डेब्यू किया था. इंडियन के लिए उन्होंने 10 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उनके नाम 19 पारियों में 23 के एवरेज से 437 रन ही दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में भी 7 मैच खेले है जिसमें वो सिर्फ 8.83 के एवरेज से 53 रन बनाने में सफल हुए है. हम बता दे आकाश चोपड़ा ने कभी कोई इंटरनेशनल वनडे मैच नहीं खेला है.

और पढ़िए:

पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दिया स्टार खिलाडी को दी बड़ी चेतावनी, वन डे क्रिकेट खेलने का ना उठाये जोखिम

जो रूट बने फैब फोर के पहले 10 हजारी, जाने कोहली और विलियमसन से है कितना आगे

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने बनाया बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस मामले में छोड़ा सचिन और पोंटिंग को भी पीछे

"