जो रूट बने फैब फोर के पहले 10 हजारी, जाने कोहली और विलियमसन से है कितना आगे

Fab Four: लॉर्ड्स पर खेले गये पहले टेस्ट इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के मैच पहले तो शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैण्ड की टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया और उसके बाद जो रूट के एक और शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की टीम ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में पहला टेस्ट जीत लिया है. इस जीत में रूट ने शतक बनाने के साथ-साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 10000 रन भी पूरे कर लिए है. 10 हज़ार रन बनाने वाले वो दूसरे इंग्लिश क्रिकेटर है.

मौजूदा दौर में “फैब फॉर (Fab Four)” में जो रूट, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन के साथ शामिल है. फैब फॉर में रूट पहले खिलाडी है जिन्होंने 10 हज़ार रन पूरे कर लिए है. साथ ही वो शतकों के मामले में भी ज्यादा पीछे नज़र नहीं आते है तो चलिए एक बार नज़र डालते है फैब फॉर में रूट, कोहली स्मिथ और विलियमसन में से कौन कहा खड़ा है.

“Fab Four” में कोहली स्मिथ से रूट कितना आगे

सबसे ज्यादा टेस्ट रन – जो रूट

Joe Root

“फैब फॉर” (Fab Four) में शामिल चारों क्रिकेटरों के क्रिकेट करियर की बात करे तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में जो रूट पहले नंबर पर आते है. उन्होंने अभी तक 118 मैचों में 10015 रन बनाये है. इसके बाद विराट कोहली का नंबर आता है वो 8043 रनों के साथ दूसरे नंबर पर है. लिस्ट में तीसरे नंबर है है ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ जिनके नाम 85 मैच में 8010 रन दर्ज है. अंत में केन विलियमसन का नाम आता है जो 87 मैच में 7,289 रन के साथ चौथे नंबर पर बने गये है.

सबसे ज्यादा टीमों के खिलाफ 1000 रन – जो रूट

जो रूट बने फैब फोर के पहले 10 हजारी, जाने कोहली और विलियमसन से है कितना आगे

किसी एक देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन से बनाने के मामले में भी जो रूट बाकि तीनों खिलाडियों (Fab Four) से काफी नज़र आते है. जहाँ पर केन विलियमसन सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ 1000 रन बना पाए है वही पर स्टीव स्मिथ इंग्लैंड और इंडियन के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बना चुके है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली आते है जिन्होंने चार टीमों के खिलाफ यह आंकड़ा पार किया है लेकिन लिस्ट में रूट 7 देशों के खिलाफ 1000 रन बना कर लिस्ट में सबसे आगे पहले नंबर पर खड़े है.

टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा शतक – विराट कोहली

Virat Kohli

टेस्ट मैचों में रनों के मामले में तो Fab Four में रूट सबसे आगे है लेकिन शतकों की बात करे तो विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है. विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 27 शतकों के साथ पहले नंबर पर खड़े है. इसके बाद स्टीव स्मिथ भी 27 शतक के साथ नंबर दो पर है. जो रूट इस लिस्ट में 26 शतक के साथ नंबर तीन पर आते है जबकि 24 शतक के साथ न्यूज़ीलैण्ड के केन विलियमसन चौथे पायदान पर है.

कुल इंटरनेशनल सेंचुरी – विराट कोहली

Fab Four

अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों की बात करे तो इस मामले में विराट कोहली के आसपास भी कोई नज़र नहीं आता है. 70 शतकों के साथ विराट कोहली पहले नंबर पर आते है. दूसरे नंबर पर जो रूट है जिनके नाम 40 शतक दर्ज है. अगर स्टीव स्मिथ की बात करे तो 38 शतक के साथ वो चौथे नंबर पर है जबकि 37 शतक के साथ विलियमसन चौथे नंबर पर आते है.

और पढ़िए:

जन्मदिन पर मिला बेन स्टोक्स को मिला न्यूज़ीलैण्ड टीम की तरफ से तोहफे में टेस्ट मैच

इंडिया और साउथ अफ्रीका की आगामी टी20 सीरीज में बन सकते है ये तीन बड़े रिकार्ड

इंडिया और साउथ अफ्रीका के पहले टी20 मैच के लिए रवि शास्त्री ने चुनी बेस्ट प्लेयिंग XI

"