ऑटो रिक्शा के पीछे अपनी तस्वीर देख पिघला Ab De Villiers का दिल, हार्ट इमोजी देकर लुटा सबका प्यार

क्रिकेटर्स के प्रति फैंस की दीवानगी किसी से भला छुपी नहीं रहती है। जहां फैंस अपने फेवरेट क्रिकेटर्स को लेकर कुछ ऐसा कर ही जाते है, जिसकी वजह से वे लाइमलाइट में छा जाते है। ऐसा ही एक वाक्या इस समय सुर्खियों में है, जहां आईपीएल की सबसे पसंदीदा टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर फैंस की दीवानगी खत्म नहीं हुई, बल्कि हर दिन बढ़ती ही जा रही है।

हाल ही में AB De Villiers को लेकर फैंस का प्यार देखने को मिला है। जहां एक ऑटो रिक्शा पर लगी डिवीलियर्स की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है। भले ही AB De Villiers ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो लेकिन उनके आरसीबी के फैंस के दिलों में उनकी वे भभक अभी भी बनी हुई है।

एक ऑटो रिक्शा पर छपी AB De Villiers की तस्वीर हुई वायरल

एक ऑटो रिक्शा पर छपी Ab De Villiers की तस्वीर हुई वायरल
एक ऑटो रिक्शा पर छपी Ab De Villiers की तस्वीर हुई वायरल

दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस की दीवानगी का हाई लेवल देखने को मिल रहा है। जहां बैंगलुरु में एक ऑटो रिक्शा के पीछे के हिस्से पर एबी डिविलियर्स (AB De Villiers ) और विराट कोहली की एक तस्वीर ने फैंस का ध्यान खींचा है। जो कि काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रही है। वहीं इस तर्वीर पर जैसे ही डिविलियर्स की नजर पड़ी तो उन्होंने इस पर रिएक्शन दिया है।

बता दें एबी डिविलियर्स ने इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी पोस्ट की है। मालूम हो कि अगले सीजन यानी आईपीएल 2023 में डिविलियर्स के वापसी की उम्मीद की जा रही है, ऐसा कहा जा रहा है कि अगले साल वो एक अलग रुप में दिखाई देने वाले है।

ऐसा है AB De Villiers का क्रिकेट करियर

ऐसा है Ab De Villiers का क्रिकेट करियरऐसा है Ab De Villiers का क्रिकेट करियर
ऐसा है Ab De Villiers का क्रिकेट करियर

बता दें एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) ने आईपीएल में कुल 184 मैच खेले हैं। वहीं आरसीबी टीम की तरफ से खेलने से पहले वे दिल्ली की टीम का हिस्सा रह चुके है। इन सभी मैचों में उन्होंने 39.7 औसल से 5162 रन बनाए हैं। एबी डिविलियर्स के नाम 3 शतक और 40 अर्धशतक हैं। वहीं कई मौकों पर उन्होंने अकेले ही टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने अपनी इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत फैंस के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है।

"