&Quot;वो काफी अहंकारी और घमंडी हैं&Quot; एबी डिविलियर्स ने अपने ही दोस्त विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

Virat Kohli : पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड माने जाते है । विराट कोहली की फैन फॉलोइंग केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी करोड़ों में है । आप सभी को पता है आईपीएल आना वाला है विराट कोहली आईपीएल के पिछले 16 सालो से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के टीम के तरफ से खेलते हुए नजर आ रहे है ।

वो और उनके पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स काफी अच्छे दोस्त माने जाते है लेकिन एबी डिविलियर्स ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके बाद सभी लोग एबी डिविलियर्स को गद्दार जैसे शब्द से बुला रहे है।

आईपीएल 2023 के शुरूवात से पहले साथ में दिखे आरसीबी के सुपरस्टार्स

&Quot;वो काफी अहंकारी और घमंडी हैं&Quot; एबी डिविलियर्स ने अपने ही दोस्त विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2023 अब काफी करीब आ गया है आईपीएल सीजन 16 शुरू होने में अब 100 घंटे से भी कम का वक्त बच गया है । आईपीएल 2023 के शुरूवात से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर फ्रेंचाइजी ने एक इवेंट का आयोजिन किया था जिसमें विराट कोहली , फाफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल सभी एक साथ दिखे ।

इस इवेंट के दौरान एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को आरसीबी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया और उनके जर्सी नंबर को भी रिटायर किया गया ।  इस इवेंट का एबी डिविलियर्स का एक उत्तर इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है ।

Virat Kohli है घमंडी और अहंकारी : एबी डिविलियर्स

&Quot;वो काफी अहंकारी और घमंडी हैं&Quot; एबी डिविलियर्स ने अपने ही दोस्त विराट कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

आरसीबी की टीम आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक मानी जाती है । रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फैन फॉलोइंग बैंगलोर के अलावा बाकी राज्यों में भी काफी ज्यादा है । आरसीबी के इतने बड़े फैन फॉलोइंग के पीछे सबसे बड़ा हाथ भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का है । हाल ही में एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली के बारे में एक सवाल का जबाव देते हुए बताया कि विराट कोहली काफी ज्यादा घमंडी और अहंकारी जैसे खिलाड़ी थे ।

समय के साथ बढ़ गई इज्जत : एबी डिविलियर्स

एबी डिविलियर्स और विराट कोहली एक काफी अच्छा दोस्त माने जाते है । इसी कारण आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स से पत्रकार ने उनके दोस्त विराट कोहली के बर्ताव के बारे में प्रश्न कर किया जिसके उत्तर में एबी डिविलियर्स ने कहा ,

“मैं इस सवाल का जवाब पहले भी दे चुका हूं। मेरे हिसाब से जब मैं विराट कोहली से पहली बार मिला था तब वो थोड़े अहंकारी और घमंडी थे। हालांकि जब मैंने उनको थोड़ा और बेहतर तरीके से जाना और खेलते हुए देखा तो फिर उनके लिए मेरे मन में इज्जत बढ़ गई। मेरे हिसाब से जब मैं पहली बार उनसे मिला था तो वो एक तरह के बैरियर में बंधे हुए थे लेकिन जब वो बैरियर टूटा तो मुझे एक इंसान के तौर पर उन्हें अच्छी तरह से जानने का मौका मिला। मेरा पहला इंप्रेशन ये था कि उन्हें थोड़ा जमीन पर रहना चाहिए।”