Video : एडम मिल्ने की तेज रफ्तार के टूटा पाथुम निसंका का बल्ला, देखते रह गए बल्लेबबाज, वायरल हुआ वीडियो 

Adam Milne : जहां एक तरफ़ आईपीएल का शोर मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेला जा रहा है । आज तीन मैचों का दूसरा मैच न्यूजीलैंड के ओटेगो ओवल स्टेडियम में खेला गया जिसमें न्यूज़ीलैंड के टीम ने श्रीलंका को 9 विकेटों से हरा दिया और सीरीज के पहले मुकाबले में मिली हार के बाद अब सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली । इस मैच के दौरान एडम मिल्ने ने एक ऐसा गेंद फेंका जिससे कि प्रथाम निसांका का बल्ला ही टूट गया ।

Adam Milne रहे मैच के हीरो

Video : एडम मिल्ने की तेज रफ्तार के टूटा पाथुम निसंका का बल्ला, देखते रह गए बल्लेबबाज, वायरल हुआ वीडियो 

न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए आज दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम एडम मिलने के तेज गेंदबाजी के सामने नहीं टिक पाई और लगातार अपनी विकेट गवाती रही जिसके कारण वो अपनी पारी में केवल 141 रन ही बना पाई । इस पारी के दौरान एडम मिलने ने अपने खाते के 4 ओवर में 26 रन देकर 5 विकेट हासिल किया और उन्हे इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी घोषित किया गया ।

एडम मिल्ने की गेंद ने तोड़ा प्राथम निसंका का बल्ला

न्यूजीलैंड से टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के टीम की तरफ से पाथुम निसंका और कुशल मेंडिस सलामी बल्लेबाजी करने आए । न्यूजीलैंड के तरफ से पहला ओवर एडम मिलने करने आए और उन्होंने अपने पहले ही ओवर में एक ऐसा गेंद डाला जिससे पथुम निसंका का बल्ला ही टूट गया । जी हां ये बात श्रीलंका की पारी का पहला ओवर के पांचवे गेंद की थी जब एडम मिलने के गेंद सीधा पाथुम निसंका के बल्ले का ऊपर छोर में लगा जिससे उनका बल्ला पूरी तरह से टूट गया और उनको अपना बल्ला बदलना पड़ा।

श्रीलंका के खिलाड़ी इस सीरीज के बाद नजर आयेंगे आईपीएल में

Video : एडम मिल्ने की तेज रफ्तार के टूटा पाथुम निसंका का बल्ला, देखते रह गए बल्लेबबाज, वायरल हुआ वीडियो 

श्रीलंका के न्यूजीलैंड के साथ इस सीरीज के कारण श्रीलंका के कई सारे खिलाड़ी आईपीएल में इस समय नजर नहीं आ रहे है जिसमे मुख्य रूप से वानिंदु हसरंगा और महेश ठीकसेना शामिल है । दोनो ही खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए भारत लौटने पर खेलते हुए नजर आएंगे । बता दे श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अब आखिरी टी20 8 तारीख को खेलेगी जिसके बाद श्रीलंका के टीम के खिलाड़ी जो आईपीएल में शामिल है वो भारत के लिए रवाना हो जाएंगे । वहीं न्यूजीलैंड के सारे खिलाड़ी जो आईपीएल में शामिल है वो इस सीरीज में नही खेल रहे है ।