भारत के दिग्गज पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने हाल ही में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है. संन्यास लेने के बाद हरभजन सिंह अलग ही फॉर्म में दिखाई पड़ रहे हैं. वह एक के बाद एक करके कई सारे बड़े खुलासे कर रहे हैं. भज्जी (Harbhajan Singh) ने धोनी (DHONI) के बाद अब बीसीसीआई (BCCI) पर निशाना साधते हुए बड़ा हमला बोला है.
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि- “भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को BCCI से काफी समर्थन मिलता था. यदि ऐसा समर्थन बोर्ड अन्य खिलाड़ियों को भी देता तो आज उनमें से कई खिलाड़ी महान कहलाते. भज्जी का मानना है कि यदि उन्हें और अधिक समय तक क्रिकेट खेलने का मौका दिया गया होता तो वह 100 या 150 और विकेट ले सकते थे.”
बातचीत के दौरान हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने आगे कहा कि- “बीसीसीआई के कुछ अधिकारियों’ ने उन्हें भारतीय सेटअप से समय से पहले बाहर कर दिया. दरअसल वह नहीं चाहते थे कि मैं और खेलूं. उन्होंने ये भी कहा कि टीम सेलेक्शन की प्रक्रिया हमेसा ही कोच और कप्तान के माध्यम से होकर गुजरती है. भज्जी ने कहा कि, उस समय धोनी टीम के कप्तान थे. यह सभी चीजें उनके ध्यान में ही होती होंगी.”
भज्जी ने आगे कहा कि- “ऐसा नहीं था कि बाकी खिलाड़ी बॉल स्विंग कराना भूल गए या बैट चलाना भूल गए. लेकिन बीसीसीआई के कुछ अधिकारी चाहते थे कि मैं आगे नहीं खेलूं तब कप्तान ने भी उनको सपोर्ट किया. हालांकि भज्जी ने ये भी कहा कि कप्तान या कोच कभी भी बीसीसीआई से बड़े नहीं होते हैं.”
एक नजर क्रिकेट करियर पर
क्रिकेट की दुनिया में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के अलावा भज्जी और मिस्टर टर्बनेटर के नाम से भी जाना जाता है. इन्होंने साल 1998 में 25 मार्च को अपने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी. भज्जी ने भारत के लिए अबतक कुल 367 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 3.33 की इकोनामी रेट से गेंदबाजी करते हुए कुल 23,143 खर्च किए हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने कुल 711 विकेट भी अपने नाम किया है.