मैं अगर टीम चुनता तो विराट कोहली उसमे नहीं होते...&Quot; अजय जडेजा ने दिया कोहली की खराब फॉर्म पर बड़ा बयान

Ajay Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम में रनमशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे है. साल 2019 से उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. इतने बुरे दौर से गुजरते हुए कोहली  की फॉर्म की वजह से इंडियन क्रिकेट फैंस भी काफी निराश है. कोहली से शतक की उम्मीद लगाये उन्हें फैंस काफी इन्तजार कर रहे है. ऐसे में इंडियन टीम के पूर्व दिग्गज अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने शनिवार को अपनी टी20 टीम में कोहली को जगह न देने की बात कही.

कोहली के खराब प्रदर्शन पर Ajay Jadeja ने कही ये बड़ी बात

Ajay Jadeja

इंडिया के पूर्व कप्तान अजय जडेजा ने विराट कोहली की खराब फॉर्म पर बात की है. उन्होंने कहा है की कोहली रनों के लिए जूझ रहे है. तो आपको यह बात समझनी होगी की अब कोहली आपकी प्लेयिंग XI में फिट बैठते है या नहीं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भी विराट कोहली सिर्फ 1 रन पर आउट हो गये थे.

उन्हें दीपक हूडा की जगह टीम में जगह मिली लेकिन वो पूरी तरह विफल रहे. भारत के लिए रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने ओपनिंग की, लेकिन नंबर तीन पर आए विराट एक रन ही बना सके. इस पर अपनी राय देते हुए जडेजा (Ajay Jadeja) ने सोनी स्पोर्ट्स पर कहा, “आपको दिखाया गया है कि उसी खेल को खेलने का एक और तरीका है. आप अभी भी 180 से 200 के आसपास स्कोर कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि खेल बदल गया है, लेकिन आपके पास एक विकल्प है कि आप कैसे खेलना चाहते हैं. मुझे लगता है कि रोहित शर्मा वह फैसला ले रहे होंगे.”

विराट कोहली एक ख़ास प्लेयर है -Ajay Jadeja

मैं अगर टीम चुनता तो विराट कोहली उसमे नहीं होते...&Quot; अजय जडेजा ने दिया कोहली की खराब फॉर्म पर बड़ा बयान

इस सिलसिले में आगे बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर (Ajay Jadeja) ने कहा, “मुझे लगता है कि जो कोई भी टीम का नेतृत्व कर रहा है उसके पास केवल दो विकल्प हैं. मैं इसे वैसे ही देखता हूं. या तो आप जिस तरह से खेल रहे हैं उसी पर टिके रहें, युवाओं को अवसर दें या फिर आप अपनी पुरानी टीम में वापस चले जाएं, जो नए खिलाड़ियों को मौका देने से पहले आपकी टीम थी.”

पिछले 3 मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ने वाले वाले हुड्डा को बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी ड्रॉप कर दिया गया. जडेजा (Ajay Jadeja) ने कोहली को खास खिलाड़ी के नाम से सम्मानित करते हुए कहा, “विराट कोहली एक खास प्लेयर हैं. अगर विराट कोहली नहीं होते तो शायद वह टेस्ट क्रिकेट भी नहीं खेलते. आप नंबरों को देखें और कहें ‘ओह, पिछले 8, 10 मैचों में, उन्होंने शतक नहीं बनाया है’. लेकिन, आप उन्हें सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ते, क्योंकि उसने शतक नहीं बनाया है. अतीत में उसने जो किया है, उसके कारण आप उसे बाहर नहीं रख सकते.”

कोहली को नहीं मिली थी टीम में जगह

मैं अगर टीम चुनता तो विराट कोहली उसमे नहीं होते...&Quot; अजय जडेजा ने दिया कोहली की खराब फॉर्म पर बड़ा बयान

इतना ही नहीं अंत में पूर्व क्रिकेट ने इस बारे में भी खुलासा किया आखिर वो कोहली को अपनी प्लेइंग इलेवन में क्यों नहीं रखना चाहते. जडेजा (Ajay Jadeja) ने कहा, “विराट कोहली एक विकल्प हैं, जिन्हें आप टीम में चाहेंगे. हालांकि, यह पुराना जमाना नहीं है जब विराट और रोहित शर्मा शीर्ष पर बल्लेबाजी करेंगे और आपके पास धोनी जैसे खिलाड़ी होंगे जहां उन्हें अंतिम 4 ओवरों में 60 रन मिलेंगे. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसे खिलाना चाहते हैं. मुझे लगता है कि आपके पास एक विकल्प है और इसे बनाना कठिन है. अगर मुझे टी20 टीम चुननी होती तो शायद विराट वहां नहीं होते.”

और पढ़िए:

7 महीने में 7 कप्तानों पर हो रही आलोचना पर पहली बार सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बड़ा बयान

गावस्कर के बाद पूर्व दिग्गज पार्थिव पटेल ने की ऋषभ पंत के ओपनिंग करने की वकालत, जडेजा पर दिया बड़ा बयान

“अगर आश्विन टीम से बाहर तो विराट क्यों नहीं?”, पूर्व दिग्गज ने दिया कोहली पर बड़ा बयान

"