Ipl 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में आया एक और नया मोड़, Bcci ने इस खिलाड़ी पर जारी किया हैरान करने वाला फैसला
IPL 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में आया एक और नया मोड़, BCCI ने इस खिलाड़ी पर जारी किया हैरान करने वाला फैसला

IPL 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में आया एक और नया मोड़, BCCI ने इस खिलाड़ी पर जारी किया हैरान करने वाला फैसला∼

2013 आईपीएल(IPL) संस्करण में एक ऐसी घटना हुई जिसने समूचे क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया। इस घटना ने क्रिकेट जिसे जेंटलमैन गेम कहा जाता है उसे हमेशा-हमेशा के लिए दागदार कर दिया। हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2013(IPL) में हुए स्पॉट फिक्सिंग की घटना की। इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) की दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगा था। अब इस मामले में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा एक अहम फैसला सुनाया गया।

क्रिकेट पर लगाया “कलंक”

Ipl 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में आया एक और नया मोड़, Bcci ने इस खिलाड़ी पर जारी किया हैरान करने वाला फैसला
Ipl 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में आया एक और नया मोड़, Bcci ने इस खिलाड़ी पर जारी किया हैरान करने वाला फैसला

आईपीएल 2013(IPL) के छठे संस्करण में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए तीन खिलाड़ियों ने क्रिकेट पर कलंक लगाया था। एस श्रीसंत, अंकित च्वहाण और अजीत चंदीला ये तीन ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने इस खेल को स्पॉट फिक्सिंग जैसी घिनौनी हरकत से बदनाम कर दिया। बीसीसीआई ने इन तीनों खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध लगाया था। आजीवन प्रतिबंध का मतलब ये खिलाड़ी फिर कभी मैदान पर खेलते हुए नहीं दिखते।

BCCI ने हटाया बैन

Ipl 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में आया एक और नया मोड़, Bcci ने इस खिलाड़ी पर जारी किया हैरान करने वाला फैसला
Ipl 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में आया एक और नया मोड़, Bcci ने इस खिलाड़ी पर जारी किया हैरान करने वाला फैसला

आईपीएल 2013(IPL) में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में आजीवन प्रतिबंध में झेल रहे क्रिकेटर एस श्रीसंत और अंकित चव्हाण पर बीसीसीआई द्वारा बैन पहले ही हटा लिया गया था। अब तीसरे आरोपी अजीत चंदीला के उपर से भी बैन को कम कर के सात साल कर दिया गया है।  बीसीसीआई के लोकपाल विनीत सरन ने राजस्थान रॉयल्स के पूर्व स्पिनर अजीत चंदीला का प्रतिबंध घटाकर सात साल कर दिया गया। इस हिसाब से उनका प्रतिबंध पिछले महीने 18 जनवरी को ही खत्म हो गया।

मैदान कर सकेंगे वापसी

Ipl 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में आया एक और नया मोड़, Bcci ने इस खिलाड़ी पर जारी किया हैरान करने वाला फैसला
Ipl 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में आया एक और नया मोड़, Bcci ने इस खिलाड़ी पर जारी किया हैरान करने वाला फैसला

बीसीसीआई ने स्पॉट फिक्सिंग के तीसरे आरोपी क्रिकेटर अजीत चंदीला पर से आजीवन प्रतिबंध को घटाकर सात साल कर दिया। यानि अजीत चंदीला का बैन पिछले 18 जनवरी को ही खत्म हो गया। इसका मतलब है कि अब बाकि दोनों खिलाड़ियों की तरह मैदान पर वापसी कर सकते हैं। देखना है कि यह खिलाड़ी क्रिकेट की दुनिया में लौटने का निर्णय करता है या नहीं।

 

यह भी पढ़ें: क्रिस गेल का बरसों पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते है रोहित शर्मा, इंटरनेशनल क्रिकेट में महज इतने छक्के जड़ते ही आगे निकल जाएंगे हिटमैन

VIDEO: सिकंदर रजा ने पाकिस्तान में ही कर दी नसीम शाह की कुटाई, स्टेडियम की छत पर पहुंचाई गेंद, नजारा देख सहम गया गेंदबाज

"