सचिन के बेटे की गेंद के आगे केरल ने टेके घुटने, Arjun Tendulkar की घातक गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम हुई ढेर ∼
Arjun Tendulkar: रणजी ट्रॉफ़ी 2022-23 (Ranji Trophy 2022-23) का सीज़न का आगाजा हो चुका है। जिसमें युवा खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। इस टूर्नामेंट में कई खिलाड़ियों ने भारतीय टीम में शामिल होने के लिए अपनी दावेदारी ठोकी है। हालांकि अपने शानदार प्रदर्शन के चलते कई खिलाड़ी चयनर्ताओं की नजरों में भी आने लगे हैं। इसी कड़ी में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) भी लगातार बेहतरीन खेल रहे हैं। जिसके कारण वह क्रिकेट प्रेमियों के दिल में अपनी जगह बना चुके हैं।
Arjun Tendulkar ने केरल के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी

दरअसल, रणजी ट्रॉफी में अपने डेब्यू से लेकर अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अपनी छाप छोड़ रहे हैं। पिछले साल जहां उन्हें मुंबई की ओर से खेलने का मौका मिला था। वहीं, इस साल वह गोवा की ओर से खेल रहे हैं। बता दें कि गोवा और केरल के बीच तिरुवनंतपुरम में मुकाबला खेला जा रहा है। जिसमें केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
हालांकि अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की घातक गेंदबादी के आगे केरल के बल्लेबाज नहीं टिक पाए और पूरी टीम महज 265 पर ही सिमट गई। इस दौरान सचिन के बेटे ने 16.3 ओवरों में 2.9 की ईकानमी रेट से 49 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए। अर्जुन की गेंदबाजी के आगे विरोधी टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाया।
गोवा की टीम के आगे केरल ने टेके घुटने

बता दें कि केरल टीम के कप्तान सिजोमन जोसेफ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनका यह फैसला उनके लिए ही हानिकारक साबित हुआ। पहली इनिंग में केरल के बल्लेबाजों में रोहन प्रेम और सचिन बेबी के अलावा कोई भी खिलाड़ी अपना खास योगदान नहीं दें पाया।
इन दोनों खिलाड़ियों की बदौलत केरल की टीम ने 265 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, जवाबी पारी खेलने मैदान में उतरी गोवा की टीम की ओर से ईशान गडेकर के शतक की बदौलत टीम ने 311 रन बनाए। बहरहाल, तीसरी पारी का खेल अभी जारी है। खबर लिखे जाने तक केरल का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन है।
यह भी पढ़िये : 6,6,6,4,4,4… मोहम्मद कैफ के भाई ने रणजी ट्रॉफी में मचाया तहलका, 30 चौके लगाकर जड़ा दोहरा शतक