&Quot;क्या T20 Wc से ऋषभ पंत का कट सकता है पत्ता?...&Quot; , Ashish Nehra ने दिया ये जवाब
"क्या T20 WC से ऋषभ पंत का कट सकता है पत्ता?..." , Ashish Nehra ने दिया ये जवाब

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बारिश के चलते मुकाबला 2-2 की बराबरी पर ही समाप्त किया गया। इस सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कप्तानी करते नजर आए, जहां उन्होंने खेले गए पांच मुकाबलों में टॉस हारकर अपनी कप्तानी को लेकर सभी को आलोचना करने का एक मौका दिया।

दरअसल ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के लिए काफी अहम मानी जा रही थी। लेकिन  पंत ने अपने खराब प्रदर्शन से सभी को सवाल उठाने का मौका दिया। इसी कड़ी में भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का ये मानना है कि भारतीय टीम टी-20 में विकेटकीपर बल्लेबाज पंत के बिना भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

ऋषभ पंत के खराब प्रदर्शन को देख खुश नहीं Ashish Nehra

Ashish Nehra ने ऋषभ पंत को लेकर दिया ये बयान
Ashish Nehra ने ऋषभ पंत को लेकर दिया ये बयान

दरअसल भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज बारिश के चलते रद्द करनी पड़ी। जहां भारत की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने इस सीरीज में अपने खराब प्रदर्शन से सभी को काफी निराज किया। बता दें सिर्फ कप्तानी ही नहीं पूरी सीरीज में उनका बल्ला खामोश नजर आया।

वहीं आखिरी मैच में बारिश की वजह से पूरी सीरीज में पानी फिर गया और इसके चलते सीरीज 2-2 की बराबरी पर रही और दोनों टीमों के कप्तानों को ट्रॉफी शेयर करनी पड़ी। वहीं बल्ले के अलावा पंत इस सीरज में एक बार भी टॉस नहीं जीत पाए। वहीं ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

क्या Rishabh Pant को नहीं मिलेगी टी-20 वर्ल्ड कप टिकट?

Krk ने ऋषभ पंत को जमकर सुनाई खरी-खोटी
Krk ने ऋषभ पंत को जमकर सुनाई खरी-खोटी

बता दें आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने क्रिकबज पर बातचीत करते हुए कहा, वो एक टैक्टिकल परिवर्तन कर सकता है। वोक्रीज का इस्तेमाल कर सकता है और तय कर सकता है कि वो कहां खड़ा होगा। वो जिस तरह से आउट हो रहा है से देखकर लगता है कि उसे ऑफ स्टंप की ओर बढ़े ताकि वो गेंद के और करीब आ सके।

&Quot;क्या T20 Wc से ऋषभ पंत का कट सकता है पत्ता?...&Quot; , Ashish Nehra ने दिया ये जवाब
“क्या T20 Wc से ऋषभ पंत का कट सकता है पत्ता?…” , Ashish Nehra ने दिया ये जवाब

इसेक साथ ही आशीष नेहरा ने कहा, आपको ये भी देखना होगा कि गेंदबाजों ने किस तरह से पैर्टन ढूंढा है। लेकिन जो चीज मुझे चिंतित करती है, वो ये है कि हास्यास्पद तरीके से आउट होने के पैर्टन को नहीं तोड़ पा रहा है। वहीं एक शख्स ने नेहरा से ये सवाल पूछा कि, क्या टीम इंडिया पंत के बिना टी20 क्रिकेट खेल सकती है?

तो इसके जवाब में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने कहा, हां क्यों नहीं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टी20 वल्ड कप अभी दूर है, लेकिन इस बार को कोई नहीं टाल सकता कि पंत निश्चित रूप से टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। उसे चोट भी लग सकती है। लेकिन बीच में बहुत सारे मैच है। हमारे पार दस टी20 और फिर एशिया कप होगा।

"