ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया अपना कदम
ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया अपना कदम

T20 World Cup 2022: सोमवार को ब्रिसबेन में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (AUS) ने आयरलैंड को 42 रनों से हरा दिया। इस मैच में आरोन फिंच ने अपना शानदार अर्धशतक लगाया। जबकि ग्लेन मैक्सवेल और एडम जाम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2- 2 विकेट अपने नाम किए।

वहीं लोर्कन टकर आयरलैंड को आगे ले जाने की कोशिश में आखिर तक डटे रहे। उन्होंने इस मैच में 48 गेंदों में 71 रनों की नाबाद पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।

AUS से 42 रनों से हारी आयरलैंड

ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया अपना कदम
ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया अपना कदम

दरअसल लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी आयरलैंड की टीम 18.1 ओवरों में 137 रनों के स्कोर पर पूरी टीम सिमट गई। लेकिन टकर आखिर तक मैदान में जीत के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने इस दौरान 48 गेंदों पर नाबाद 71 रन की लंबी पारी खेली। उनकी इस पारी में 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा। वहीं गैरेथ डेलानी ने 10 गेंदों पर 14 रन बनाए। इसके अलावा पॉल स्टार्लिंग 7 गेंदों का सामना करते हुए 11 ही रन बना पाए। उन्होंने अपनी इस छोटी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया।

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने शानदार खेला

ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया अपना कदम
ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया अपना कदम

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (AUS) के लिए एडम जाम्पा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ने 4 ओवरों में महज 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 2.1 ओवरों में 14 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा पैट कमिंस ने 4 ओवरों में 28 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं . मिचेल स्टार्क ने 4 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसी की साथ उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला।

आरोन फिंच ने खेली नाबाद 179 रन की पारी

ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया अपना कदम
ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को 42 रनों से हराया, सेमीफाइनल की ओर बढ़ाया अपना कदम

गौरतलब है कि पहले मैदान में बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया (AUS) ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इस दौरान आरोन फिंच ने अपनी कप्तानी संभालते हुए 63 रन बनाए। उनकी इस शानदार पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल है। वहीं मिचेल मार्श ने 22 गेंदों पर कुल 28 रन बनाए।

उन्होंने इस पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके अलावा स्टोइनिस ने 35 रन बनाए। उनकी इस पारी में 25 गेंदों में 3 चौके और एक छक्का शामिल है। साथ ही इस मुकाबले में टिम डेविड महज 15 रन बनाने में ही कामयाब रहे।

 

यह भी पढ़िये :

IND Vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले बाहर हुए Dinesh Karthik, इस खिलाड़ी को मिला मौका|

दक्षिण अफ्रीका से हारने पर Virat Kohli से नाराज हुए पाकिस्तानी फैंस, उनके देश को टूर्नामेंट से बाहर करने को बताया – “सोची समझी साजिश”|