Icc Women'S World Cup

Andrew McDonald: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड (Andrew McDonald) बुधवार को श्रीलंका दौरे के लिए टीम के साथ रवाना नहीं हो पाये। श्रीलंका के साथ ऑस्ट्रेलिया को 5 टी20 सीरीज खेलना है, जिसका पहला मैच 7 जून को खेला जाने वाला है। इस सीरीज के लिए रवाना होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मुख्य कोच Andrew McDonald कोविड संक्रमित हो गये जिस वजह से वह टीम के साथ रवाना नहीं हो पाये.

मुख्य कोच हुए कोविड संक्रमित

Andrew Macdonald

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच Andrew McDonald कोविड संक्रमित हो चुके है जिस वजह से वह टीम के साथ श्रीलंकाई दौरे के लिए रवाना नहीं हो पाये हैं. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की एक रिपोर्ट में बताया गया कि इनकी अनुपस्थिति में पहले टी20 मैच के लिए टीम की कमान सहायक कोच माइकल डि वेनुटो संभालेंगे. दूसरे टी20 मैच के दौरान Andrew McDonald के ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद की जा रही है. Andrew McDonald को उम्मीद थी कि उनके साथ कदम बढ़ाने के लिए टीम के कोचिंग स्टाफ होंगे उन्होंने कहा-

“हम अलग अलग दौरों और और विभिन्न चुन्नौतियों का सामना करने के लिए अलग अलग समय पर कुछ कोचो का प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से हमारे काम में भी कोई असर नहीं होगा।”

श्रीलंका से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

Aus Vs Sl

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेला जाने वाला है जिसका पहला मुकाबला 7 जून को कोलम्बो में खेला जाने वाला है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने मुख्य कोच Andrew McDonald की अनुपस्थिति में खेलने वाली है. वहीं दूसरा मैच 8 जून को कोलम्बो में ही और तीसरा मैच पल्लेकेल में खेला जाने वाला है.

टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 5मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. जिसमें शुरू के दो वनडे पल्लेकेले में और बाकी के तीन मैच कोलम्बो में खेले जायेंगे. दोनो टीमों के बीच 2 टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी और ये दोनों ही टेस्ट मुकाबले गैले में खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा 7 जून से 12 जुलाई तक चलेगा.

एरॉन फिंच संभालेंगे टी20 की कमान

ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज सदस्य को हुआ कोरोना, श्रीलंका दौरे पर बाद में लेंगे हिस्सा

श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान एरॉन फिंच के हाथों में होगी. केवल टी20 ही नहीं फिंच वनडे सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे. वहीं टेस्ट सीरीज की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में है. बता दें कि पैट कमिंस की ही कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज जीती थी.

और पढ़िए:

दीपक चाहर ने जया संग लिए साथ फेरें, शादी के बाद दोनों ने कही दिल छू लेने वाली बात

9 जून से शुरू हो रही भारत और दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में बन सकते हैं यह बड़े रिकार्ड्स

आईपीएल में बिना कोई मैच खेले भी लगातार दूसरी बार आईपीएल चैंपियन बना यह खिलाडी,

"