Video: Ipl में 17.5 करोड़ में बिकने वाले Cameron Green हुए बुरी तरह चोटिल, बीच मैच में उंगली से पानी की तरह बहा खून, वायरल हुआ वीडियो
VIDEO: IPL में 17.5 करोड़ में बिकने वाले Cameron Green हुए बुरी तरह चोटिल, बीच मैच में उंगली से पानी की तरह बहा खून, वायरल हुआ वीडियो

VIDEO: IPL में 17.5 करोड़ में बिकने वाले Cameron Green हुए बुरी तरह चोटिल, बीच मैच में उंगली से पानी की तरह बहा खून, वायरल हुआ वीडियो ∼

Cameron Green : आईपीएल 2023 में दूसरे नंबर पर सबसे मंहगे 17.5 करोड़ में खरीदे जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में चोटिल हो गए हैं। जिसकी वजह से आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को तगड़ा झटका लग सकता है। दरअसल, एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) की गेंद ग्रीन की उंगली में जा लगी। जिसकी वजह से उनकी उंगली से खून बहने लगा। अब इस पूरी घटना का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस भी इस वीडियो को देखकर काफी निराश हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Cameron Green एनरिक नॉर्खिया की गेंद पर हुए चोटिल

Video: Ipl में 17.5 करोड़ में बिकने वाले Cameron Green हुए बुरी तरह चोटिल, बीच मैच में उंगली से पानी की तरह बहा खून, वायरल हुआ वीडियो
Video: Ipl में 17.5 करोड़ में बिकने वाले Cameron Green हुए बुरी तरह चोटिल, बीच मैच में उंगली से पानी की तरह बहा खून, वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग टेस्ट के दूसरे दिन कैमरून ग्रीन (Cameron Green) बैटिंग करते वक्त चोटिल हो गए। जिसकी वजह से उनकी उगली से खून बहने लगा। बता दें कि एनरिक नॉर्खिया की तेज रफ्तार गेंद ग्रीन के दस्तानों में जा कर लगी। जिसके बाद वह दर्द से कराहने लगे और उन्होंने अपने हाथों से ग्लव्स उतार दिए। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और स्कैन करवाया गया। कैमरून ग्रीन की चोट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि, उन्हें काफी गररी चोट लगी है जिसकी वजह से मुंबई इंडियस की परेशानी बढ़ सकती है।

कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैमरून ग्रीन (Cameron Green) के चोटिल होने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी उंगली का स्कैन होगा। वहीं, कयास लगाए जा रहे है कि ग्रीन इस टेस्ट मैच में आगे नहीं खेलने वाले हैं। क्योंकि उनकी चोट काफी गहरी है। वहीं, कैमरून ग्रीन के चोटिल होने का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद मुंबई इंडियंस के फैंस काफी निराश हैं और अपनी प्रतिक्रियां दे रहे हैं।

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन में कैमरून ग्रीन को खरीदने के लिए कई टीमों में भिड़त देखने को मिली थी। लेकिन आखिर में उन्हें मुंबई इंडियंस ने 17.5 करोड़ की मोटी रकम के साथ अपने खेमे में शामिल कर लिया था।

 

यह भी पढ़िये : AUS vs SA: डेविड वॉर्नर ने जड़ा दोहरा शतक, तो स्मिथ ने खेली तूफानी पारी, कंगारू टीम ने 197 रनों से टेस्ट सीरीज में बनाई बढ़त

सरफ़राज़ खान ही नहीं अब भाई भी रणजी ट्रॉफी में बरपाएगा कहर, 17 की उम्र में मुंबई के लिए किया डेब्यू, अब दोनों की जोड़ी बनेगी विरोधियों का काल

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...