&Quot;यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था&Quot; Sarfaraz Ahmed की वापसी पर Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, खुशी से फूले नहीं समाए
"यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था" Sarfaraz Ahmed की वापसी पर Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, खुशी से फूले नहीं समाए

“यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था” Sarfaraz Ahmed की वापसी पर Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, खुशी से फूले नहीं समाए∼

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान सरफराज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने तकरीबन 4 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में शानदार कमबैक किया। दरअसल, न्यूज़ीलैंड टीम के खिलाफ खेले गए पहले ही मुकाबले में सरफराज़ ने अर्धशतक जड़ दिया था। इतना ही नहीं बल्कि पाक टीम के कप्तान ने दोनों मैचों की कुल 4 पारियों में 3 अर्धशतक और एक शतक जड़ा। सरफराज़ ने अपने टेस्ट करियर में करीब आठ साल बाद शतक लगाया है। वहीं, बाबर आजम (Babar Azam) ने सरफराज की वापसी पर बड़ा बयान दिया है। चलिए तो जानते है कि क्या कुछ कहा बाबर ने……

सरफराज की टेस्ट क्रिकेट वापसी पर बोले Babar Azam

&Quot;यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था&Quot; Sarfaraz Ahmed की वापसी पर Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, खुशी से फूले नहीं समाए
“यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था” Sarfaraz Ahmed की वापसी पर Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, खुशी से फूले नहीं समाए

दरअसल, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में सरफराज़ अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने चार साल बाद वापसी की। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए अपने कमबैक को यादगार बना दिया। वहीं, पाकिस्तान टीम के नियमित कप्तान बाबर ने सरफराज के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,

“उन्होंने अपने मौके के लिए चार साल इंतज़ार किया और उम्मीद नहीं खोई. वह अपनी ट्रेनिंग, विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी के प्रति समर्पित थे. उन्होंने टीम को एक मुश्किल परिस्थिति से निकाला और यही सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी की पहचान होती है. यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था।”

सरफराज अहमद ने खेली कई शानदार पारियां

&Quot;यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था&Quot; Sarfaraz Ahmed की वापसी पर Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, खुशी से फूले नहीं समाए
“यह उनके लिए एक ड्रीम कमबैक था” Sarfaraz Ahmed की वापसी पर Babar Azam ने दिया बड़ा बयान, खुशी से फूले नहीं समाए

बता दें कि सरफराज अहमद ने टेस्ट टीम में वापसी करने से पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच बतौर कप्तान 2019 में खेला था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए फिफ्टी जड़ी थी। हालांकि दूसरी पारी में वह बिना कोई खाता खोले ही आउट हो गए थे।

गौरतलब है कि सरफराज अहमद पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। उन्होंने अब तक कुल 51 टेस्ट मैच खेले हैं और 90 पारियों में 38.85 की औसत से 2992 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट के अलावा वनडे में सरफराज अहमद ने 117 मैचों में खेलते हुए 91 पारियों में 33.55 की औसत से 2315 रन बनाए हैं। वहीं, टी20 इंटरनेशनल की कुल 61 पारियों में उन्होंने 27.26 की औसत और 125.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 818 रन जोड़े।

 

यह भी पढ़िये :  टीम इंडिया के नए सेलेक्टर बने इस फिल्म के हीरो, अब चयन समिति का हिस्सा बन मचाएंगे तहलका, जानें पूरी खबर

”बस करो सूर्या…”, सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी देख खुशी से पागल हुआ वेस्टइंडीज का दिग्गज, एक के बाद एक दागे कई ट्वीट

"