बांग्लादेश (Bangladesh) और श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफी दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है . इस सीरीज का दूसरा मैच बांग्लादेश की राजधानी ढाका में खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीत कर बांग्लादेश (Bangladesh) ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया और यह फैलसा एक दम गलत साबित हुआ. बांग्लादेश के 6 खिलाडी जीरो पर आउट होकर पवेलियन लौट गये. इस बेहद ही खराब प्रदर्शन के बावजूद बांग्लादेश की टीम ने इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है.
145 साल के इतिहास में हुआ पहली बार
टेस्ट क्रिकेट के अभी तक के इतिहास में ऐसा कारनामा पहली बार ही हुआ है. श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के दुसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम के छ जी हाँ, छ खिलाडी खाता खोले बिना आउट हो गये है. जीरो पर आउट होने वालों खिलाडियों के नाम बांग्लादेश के महमदुल हसन जॉय, तमीम इकबाल, शाकिब अल हसन, मोसद्देक हुसैन, खालिद अहमद और इबादत हुसैन हैं.
लेकिन इतने खराब प्रदर्शन के बावजूद भी बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम 365 रन बनाने में कामयाब रही क्योकि टीम के सबसे अनुभवी खिलाडी मुशफिकुर रहीम और लिटन दास ने शानदार शतकीय पारियाँ खेली है. मुशफिकुर रहीम ने 175 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में रहीम ने 355 गेंदें खेलीं और 21 चौके लगाए. वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 246 गेंदों पर 141 रन की पारी खेली. इसमें 16 चौके और एक छक्का शामिल है.
श्रीलंका की टीम ने मचाया धमाल
बांग्लादेश (Bangladesh) के पहली पारी के स्कोर का पीछा करने उतरी श्री लंका की टीम की शुरुआत काफी मजबूत रही. टीम के दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों में टीम के लिए जरूरी रन बनातेहुए अर्धशतक लगाया. इसके बाद टीम के अनुभवी खिलाडी और पूर्व कप्तान एंजलो मेथ्युज़ ने 342 गेंदों में 12 चौके और 2 छक्के के साथ 145 रन की नाबाद पारी खेली और चंदिमल ने भी 11 चौके और 1 छक्के के साथ 124 की शतकीय पारी खेली. श्रीलंका की टीम ने पहली पारी में 506 रन बनाये.
इसके बाद बांग्लादेश की दूसरी पारी में भी काफी खराब शुरुआत देखने को मिली है. टीम का टॉप आर्डर सिर्फ 23 के स्कोर पर पवेलिय लौट चूका है और क्रीज़ पर एक बार फिर से रहीम और लिटन दास खड़े है. टीम को अभी 107 रन की लीड का पीछा करना है.
और पढ़िए:
राजस्थान के करो या मरो मैच से पहले धाकड़ आलराउंडर हुआ टीम से बाहर
अगर उस समय कप्तान का साथ मिलता तो 10 हज़ार रन बनाकर संन्यास लेता, सहवाग ने बयां किया अपना दर्द
IPL 2022 में सबसे ज्यादा उम्र के साथ शानदार प्रदर्शन करने वाली “ओल्ड” प्लेइंग XI