BCCI अधिकारी का Team India को लेकर सनसनीखेज़ खुलासा, मैच फिक्सिंग से भी बड़े-बड़े कांड होते हैं∼
क्रिकेट जगत में बीसीसीआई सबसे महंगा बोर्ड है। यानि वर्ल्ड क्रिकेट में अगर किसी क्रिकेट बोर्ड के पास सबसे ज्यादा पैसा है तो वो है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का पास। सिर्फ इतना ही नहीं क्रिकेट से जुड़ी सारी सुविधाएं टीम इंडिया(Team India) के खिलाड़ियों को मिलती हैं। बावजूद इसके कई बार मैच फिक्सिंग जैसे कांड से भारतीय क्रिकेट की छवि खराब हुई है। इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व एंटी करप्शन यूनिट के चीफ नीरज कुमार ने टीम इंडिया (Team India) को लेकर अपनी किताब में बहुत बड़ा खुलासा किया है।
खेल प्रशासकों पर लगाया हेराफेरी का आरोप

“ए कॉप इन क्रिकेट” नामक अपनी किताब में नीरज कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान टीम इंडिया (Team India) में महसूस की गई गड़बड़ी को लिखा। उन्होंने कहा कि कैसे खेल के प्रशासकों द्वारा चोरी-चोरी हेराफेरी और मैच फिक्सिंग की जाती है। उन्होंने मैच फिक्सिंग जैसी चीज़ को पैसों की हेरफेरी के सामने बहुत छोटा बताया। बता दें कि नीरज कुमार साल 2015 से 2018 तक एससी प्रमुख रहे थे।
आईपीएल में जमकर होता है पैसों का गबन
नीरज कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान जो भी अनुभव किया,अपनी किताब में पूरी तरह से साझा किया
“मैंने बीसीसीआई में 3 साल बिताएं और इस दौरान महसूस किया कि मैच फिक्सिंग का हिस्सा क्रिकेट में भ्रष्टाचार के मामले में बहुत ही छोटा है। इंडियन प्रीमियर लीग के कारण क्रिकेट में काफी राजस्व आता है और इसे राज्य क्रिकेट संघ के साथ साझा किया जाता है। साल 2017 में बीसीसीआई के शासन को संभालने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बीसीसीआई की प्रशासन की समिति के प्रमुख विनोद राय और बीसीसीआई के तत्कालीन सीईओ राहुल जौहरी का संबंध पिता पुत्र की तरह था और वह अपने बेटे के खिलाफ कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे, जहां राय ने हमेशा मुझे ध्यानपूर्वक सुना और मुझे महसूस कराया कि वह मेरी तरफ से है और राहुल जोहरी को अनुशासित करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ था।”
यह भी पढ़ें: Ind vs aus: ऑस्ट्रेलिया की हार पर भड़के पूर्व क्रिकेटर माइकल क्लार्क, हार के लिए इन खिलाड़ियों को बताया जिम्मेदार