शादी से पहले हार्दिक पांड्या का रहा है दिलफेंक मिज़ाज, विश्व सुंदरी समेत इन अभिनेत्रियों को कर चुके है डेट

शादी से पहले हार्दिक पांड्या का रहा है दिलफेंक मिज़ाज, विश्व सुंदरी सहित जानी-मानी अभिनेत्रियों को कर चुके हैं डेट∼

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) अपने खेल के साथ-साथ अपनी आशिकी के लिए भी खूब चर्चित हैं। मैदान पर अपने ऑलराउंड स्किल्स से सबको अपना दीवाना बना लेने वाले हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) के इश्क़ के किस्से भी बहुत रहे हैं। 14 फरवरी को हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी करने जा रहे हैं। यह शादी उदयपुर में होगी। इस शादी में खेल और सिनेमा इंडस्ट्री की जाने मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। आइए एक नजर डालते हैं पूर्व में रहीं उनकी प्रेमिकाओं पर।

लिशा शर्मा

शादी से पहले हार्दिक पांड्या का रहा है दिलफेंक मिज़ाज, विश्व सुंदरी सहित जानी-मानी अभिनेत्रियों को कर चुके हैं डेट
शादी से पहले हार्दिक पांड्या का रहा है दिलफेंक मिज़ाज, विश्व सुंदरी सहित जानी-मानी अभिनेत्रियों को कर चुके हैं डेट

22 साल की लिशा शर्मा कोलकाता की एक प्रसिद्ध मॉडल हैं। लिशा शर्मा मनीष मल्होत्रा, सब्यसाची मुखर्जी, वेंडेल रॉड्रिक्स, अनामिका खन्ना आदि जैसे प्रमुख फैशन ब्रांडों और फैशन डिजाइनरों के लिए चल चुकी हैं। हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) से उनकी पहली मुलाकात कोलकाता के क्वेस्ट मॉल में हुई थी। दोनों ने कुछ समय के लिए एक दूसरे डेट किया। हालांकि कुछ समय बाद दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया।