Bhuvneshwar Kumar को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया
Bhuvneshwar Kumar को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवा मुकाबला बारिश के चलते रद्द किया गया है। इस सीरीज को 2-2 की बराबरी के साथ ही समाप्त कर दिया गया, तो वहीं मैच के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को मैन ऑफ़ द सीरीज से नवाजा गया और इस दौरान भुवी काफी खुश नजर आए। उन्होंने ये अवॉर्ड लेने के बाद अपनी प्रतिक्रिया भी दी। आइये जानते है Bhuvneshwar Kumar ने क्या कहा?

Bhuvneshwar Kumar को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया

Bhuvneshwar Kumar को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया
Bhuvneshwar Kumar को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया

दरअसल भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई पांच मैचों की टी-20 सीरीज में पांचवे मुकाबला बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। जहां सीरीज 2-2 की बराबरी पर ही समाप्त हो गई। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने शुरुआती दो मुकाबले जीते, वहीं अगले दो मुकाबले टीम इंडिया ने अपने नाम किए। पांचवे मैच के स्थगित होने के बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)  को मैन ऑफ़ द सीरीज के लिए चुना गया।

अपनी फिटनेस को लेकर Bhuvneshwar Kumar ने दिया ये बयान

Bhuvneshwar Kumar को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया
Bhuvneshwar Kumar को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया

बता दें मैन ऑफ द सीरीज बनने के बाद Bhuvneshwar Kumar ने बताया कि मैन ऑफ़ द सीरीज़ का ख़िताब पाना एक गर्व की बात है। अभी बिल्कुल फ़िट हूं।

उन्होंने कहा,

“मैन ऑफ़ द सीरीज का ख़िताब हासिल करना गर्व की बात है। मैं अभी बिल्कुल फ़िट हूं लेकिन मैं इसपर ज्यादा बात नहीं करना चाहता हूँ। मैं सिर्फ शारीरिक रूप से और अपनी गेंदबाजी से मजबूत होने पर ध्यान देना चाहता हूं।”

इसके साथ ही भुवी ने कहा,

” मैं पावरप्ले में गेंदबाज़ी करता हूं। इसके बाद मैं अंतिम ओवरों में भी गेंदबाज़ी करता हूं। इसके अलावा एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर सभी गेंदबाज़ों से बात भी करनी होती है। टीम ने मुझे अपनी तरह से गेंदबाज़ी करने की पूरी आजादी दी थी।”

"