भारत (Indian Team) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होने जा रही है। जिसके लिए Team India के 18 सदस्यीय खिलाड़ियों का ऐलान हो चुका है। इस बीच टीम इंडिया (Team India) में जहां कई युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई तो, वहीं टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का वनडे करियर 31 साल की उम्र में ही खत्म होता नजर आ रहा है।
भुवनेश्वर कुमार का वनडे करियर हुआ खत्म!
हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का खराब प्रदर्शन देखा गया था। जिसमें टीम इंडिया (Team India) की हार के सबसे बड़े दुश्मन साबित हुए थे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार(Bhuvneshwar Kumar)। जिन्होंने पहले वनडे मैच में 10 ओवर में कुल 64 रन लुटा दिए थे। वहीं, उन्हें कोई सफलता भी हाथ नहीं लगी थी। वहीं, दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार का खराब खेल उनके लिए भारी पड़ा गया। जिसके बाद उन्हें तीसरे वनडे मैच से ही बाहर कर दिया गया।
Team India से बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार
साउथ अफ्रीका के खिलाफ किए गए खराब प्रदर्शन का खामियाजा Bhuvneshwar Kumar को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे टीम से अपनी जगह गवांकर चुकाना पड़ा है। वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि भुवनेश्वर कुमार का वनडे करियर लगभग खत्म हो गया है। दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को एक शातिर गेंदबाज मिल गया है जिसने अपना धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत के दरवाजे तक ला दिया था। जी हां वह गेंदबाज है दीपक चाहर (Deepak chahar) जिन्होंने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली हैं।
दीपक न सिर्फ बेहतरीन तेज गेंदबाज है बल्कि इसके साथ ही वह बल्लेबाजी में भी माहिर हैं। ऐसे में टीम में उनकी जगह होना अनिवार्य है। वहीं, Bhuvneshwar Kumar के प्रदर्शन में काफी समय से लगातार गिरावट के साथ ही उनकी गति में भी कमी आई है। ऐसे में भुवनेश्वर का वनडे करीयर लगभग-लगभग समाप्त होता नजर आ रहा है।