न्यूज़ीलैण्ड और इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम के कोच चाहते है ये बड़ा बदलाव

Brendon McCullum: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस समय काफी बदलाव के दौर से गुजर रही है. वनडे क्रिकेट में बटलर कप्तान बने, टेस्ट फॉर्मेट में बेन स्टोक्स को टीम की कमान दी गयी. इसके अलावा न्यूज़ीलैण्ड के बेहतरीन पूर्व खिलाडी ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) टेस्ट टीम के कोच बनने के बाद से ही टीम के लिए काफी अच्छा काम कर रहे है. न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच जीतने के बाद इंडिया के खिलाफ भी टेस्ट मैच में भी जीत हासिल करने के बाद भी ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) टीम से खुश नज़र नहीं आ रहे है.

ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) चाहते है जीत की आदत डालना

Brendon Mccullum

ब्रेंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड की टीम ने चारों की मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम थोडा और आक्रामक रुख अपनाते हुए मैच को जीतने की कोशिश करते हुए नज़र आती है. ऐसे में ब्रेंडन मैकुलम ने टीम पर और काम करने की जरुरत बताते हुए कहा,

“हमने अभी पूर्णता हासिल नहीं की है. अभी एक महीना ही हुआ है, हमने कुछ शानदार नतीजे देखे हैं और क्रिकेट की दुनिया से इसे सराहा भी है. लेकिन हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि यह हमारे लिए नया मानदंड बने. हमें खेलने के इस तरीके को हर तरह की परिस्थितियों में आजमाना होगा और यही सबसे बड़ी चुनौती होगी.”

मैकुलम के बाद टीम का प्रदर्शन हुआ बेहतर

न्यूज़ीलैण्ड और इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम के कोच चाहते है ये बड़ा बदलाव

न्यूज़ीलैण्ड टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम के बाद इंग्लैंड की का प्रदर्शन काफी बेहतर हुआ है. वो उस टाइम टीम के साथ जुड़े जब इंग्लैंड एशेज़ में बुरी तरह हार कर काफी निराश थी. जो रूट भी कप्तानी छोड़ चुके थे. ऐसे में लगभग 18 महीने के बुरे दौर से ब्रेंडन मैकुलम ने टीम को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ क्लीन स्वीप और इंडिया के खिलाफ अहम मुकाबले में जीत के चलते काफी बेहतरीन वापसी की है. न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने कहा, “टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती विदेशों में घरेलू परिस्थितियों का परिणाम हासिल करना होगा. उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर हमें दुनिया भर में अलग-अलग परिस्थितियों में एडजस्ट करना होगा.”

वनडे सीरीज में इंग्लैड और इंडिया की टीमें

न्यूज़ीलैण्ड और इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम के कोच चाहते है ये बड़ा बदलाव

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्रा सिंह चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मुहम्मद शमी, मुहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जानी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन राय, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टाप्ली, डेविड विली.

और पढ़िए:

“सहवाग – युवराज टीम से ड्राप हो सकते है तो कोहली क्यों नहीं..” पूर्व भारतीय दिग्गज ने दिया विराट कोहली पर ये बड़ा बयान

आईसीसी ने इंडियन टीम के लिए सिरदर्द बने इस खिलाडी को दिया प्लेयर ऑफ़ दी मंथ का अवार्ड, टेस्ट क्रिकेट में किया बेहतरीन प्रदर्शन

सिर्फ 1 रन से टीम इंडिया के कप्तान को पीछे छोड़ने से चूके सूर्यकुमार यादव, बन जाता ये इंडियन रिकॉर्ड

"