VIDEO: मेजबान टीम के खिलाफ Cheteshwar Pujara ने मारा शतक तो कोहली ने डाली जादू की छप्पी, फ्लॉप रहे राहुल ने ये इशारा कर दो पल भी नहीं मनाने दी खुशी ∼
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसके पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम पर अपना दबदबा बनाए रखा। वहीं, दूसरी पारी में 258 का स्कोर बना चुकी टीम इंडिया के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने शानदार बैटिंग करते हुए शतकीय पारी खेली। इस दौरान पुजारा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर साझेदारी की और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बहरहाल, पुजारा ने शतक पूरा होने पर अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खुशी मनाई। इस जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
Cheteshwar Pujara ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली शतकीय पारी
Great pic.twitter.com/cJknlH1iR8
— Adnan Ansari (@AdnanAn71861809) December 16, 2022
दरअसल, राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया के अनुभवी माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) पिछले काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। बीते कुछ समय में काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली है। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ़ पहले टेस्ट मैच में पुजारा 90 रन बनाकर आउट हो गए थे।
लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी पहली पारी की गलती से सीखते हुए क्रीज पर डटे रहे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली। जिसके बाद उन्होंने अपना बल्ला हवा में उठाया और विराट कोहली के गल्ले मिलते हुए खुशी जाहिर की। वहीं, पुजारा की इस जीत में साथी खिलाड़ियों ने भी तालियां बजाकर हौसलाअफजाई की। लेकिन बीच में ही राहुल ने इशारा कर जश्न मना रहे सभी खिलाड़ियों को रोक दिया। फिलहाल, इस पूरे जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
पुजारा ने र 1443 दिन के लंबे इंतजार के बाद बनाया शतक
