Cheteshwar Pujara Sunil Gavaskar

इस समय भारतीय टेस्ट टीम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जोहानसबर्ग में जारी मैच के तीसरे दिन पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि यह मैच इन दोनों बल्लेबाजों के लिए अंतिम मौका हो सकता है. ऐसे में अब खुद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने फॉर्म को लेकर जवाब दिया है.

पुजारा और रहाणे के बीच 111 रन की अहम साझेदारी

Cheteshwar Pujara Ajinkya Rahane
दरअसल दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम जल्द ही 2 विकेट गवांकर मुश्किल में दिख रही थी. ऐसे में सारा दारोमदार मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अंजिक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर था. इसी को देखते हुए सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इन दोनों बल्लेबाजों के लिए अंतिम मौके की बात कही थी. बता दें कि पुजारा और रहाणे ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए दोनों ने अर्धशतकिय पारी खेली. दोनों के बीच 111 रन की अहम साझेदारी कर टीम को 266 सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की.

खुद और रहाणे को लेकर कही ये बात

Cheteshwar Pujara
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने इसपर जवाब देते हुए कहा कि- “हमें खुद पर पूरा भरोसा है और टीम प्रबंधन का भी हमें पूरा सहयोग है. हम हमेशा सनी भाई से सीखते रहते हैं और जब भी मैंने उनसे बात की है, वो हमेशा सपोर्ट करते रहे हैं.”

Cheteshwar Pujara ने आगे कहा कि- “हां, ऐसा भी समय होता है. जब आप खराब फॉर्म से गुजर रहे होते हो. ऐसे में सवाल उठेंगे लेकिन हम आत्मविश्वास से भरे हैं. मैं और अजिंक्य, हम जानते हैं कि हम अपने खेल के प्रति कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक कहावत है ‘फॉर्म अस्थायी है लेकिन क्लास स्थायी है’ और यह यहां सटीक बैठती है.”

"