संन्यास के बाद Chris Gayle ने इस टीम लिए कोच बनने का ठोका दावा, बोले- अब कोई बात नहीं होगी

आईपीएल का 15वां सीजन काफी रोमांचिक होने वाला है, क्योंकि इस बार 8 नहीं बल्कि 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। लेकिन इस साल के सीज़न में वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बता दें सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग भी नहीं खेलेंगे। बतौर खिलाड़ी क्रिकेट से दूर रहने के बाद ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) कोच के रूप में क्रिकेट से जुड़े रहना चाहते हैं। अब वह हेड कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। आइये जानते है उस टीम के बारे में जिसके लिए खुद क्रिस गेल ने कोच बनने का ऑफर दिया है।

Chriss Gayle अब बनेंगे इस टीम के कोच

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) इन दिनों क्रिकेट से दूर हैं। लेकिन संन्यास के बाद भी वह क्रिकेट से जुड़े रहना चाहते हैं। विश्व क्रिकेट में ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर इस स्टार बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से हाल ही में एक मजेदार ट्वीट किया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज Chris Gayle ने लिखा की वह पाकिस्तान सुपर लीग के आगामी सीजन में कराची किंग्स (Karachi Kings) के हेड कोच होंगे। मौजूदा सीजन में कराची किंग्स का पीएसएल (Pakistan Super League) में बुरा हाल है। बता दें बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली कराची किंग्स टीम लगातार 8 मुकाबले हारकर नॉकआउट दौर से बाहर हो चुकी है। जिसको देखते हुए क्रिस गेल ने अगले सीजन के लिए पहले से ही कोच के रूप में अपनी दावा ठोक दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘हे पीएसएल, मैं अगले सीजन में कराची किंग्स का नया हेड कोच बनूंगा। इस मामले में अब कोई बात नहीं होगी। -यूनिवर्स बॉस।’

संन्यास के बाद Chris Gayle ने इस टीम लिए कोच बनने का ठोका दावा, बोले- अब कोई बात नहीं होगी

दरअसल कराची किंग्स ने शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में आखिरकार अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। किंग्स Chris Gayle ने लाहौर कलंदर्स को 22 रन से पराजित कर जीत का खाता खोला। इस टूर्नामेंट के किसी एक एडिशन में सबसे ज्यादा हार का रिकॉर्ड अब कराची किंग्स के नाम हो गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी से प्रभावित करने वाले  बाबर आजम टी20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में अब तक असफल रहे हैं। वहीं उनका बल्ला भी उनका साथ नहीं दे रहा है। पीएसएल के सातवें सीजन में कराची किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। अब टीम इस समय तालिका में सबसे नीचे है और अगले सीजन के लिए अब उसे बड़े बदलाव करने की जरूरत है। जिसके लिए गेल ने पहले ही कोच बनने का निर्णय ले लिया है।

Chris Gayle का प्रदर्शन

संन्यास के बाद Chris Gayle ने इस टीम लिए कोच बनने का ठोका दावा, बोले- अब कोई बात नहीं होगी

विंडीज के पूर्व कप्तान Chris Gayle ने अपने टी20 करियर में ओवरऑल 445 पारियों में 22 शतकों की मदद से कुल 14, 321 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 66 गेंदों पर 175 रन है, जोकि वर्ल्ड रिकॉर्ड है। यह पारी उन्होंने आईपीएल साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेला था। गेल साल 2014 से टेस्ट मैच नहीं खेले हैं जबकि उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साल 2019 में खेला था। दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक गेल के नाम 103 टेस्ट मैचों में 7214 रन हैं जबकि 301 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह 10480 रन बना चुके हैं।