Cricket में पिता-बेटे की इन जोड़ी ने मैदान पर मचाया तहलका
Cricket में पिता-बेटे की इन जोड़ी ने मैदान पर मचाया तहलका

आपने अक्सर ये कहते हुए या फिर लाइव देखा ही होगा कि ज्यादातर बेटे हमेशा अपने जीवन में उसी करियर को चुनते है, या इंस्पायर होते है जिसमें उनके पिता ने काफी साल बिताए है। ऐसा मामला ज्यादा क्रिकेट (Cricket) में भी देखने को मिलता रहता है, जहां अपने पिता के शानदार करियर को आगे बढ़ाते हुए उनके बेटे भी क्रिकेट में एंटर करते है।

वहीं कुछ क्रिकेटर्स को टीम में जगह भी मिल जाती है, और वे अपने पापा समेत पूरे परिवार का नाम रोशन कर देते है। ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स देखे गए है, जो रिश्ते में एक दूसरे के पिता और बेटे रहते हुए मैदान पर एक साथ कदम रखा और क्रीज पर अपनी शानदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। आइये जानते है Cricket में ऐसी ही पिता-बेटे की जोड़ी के बारे में…

Cricket में पिता-बेटे की इन जोड़ी ने मैदान पर मचाया तहलका

1. लाला अमरनाथ- सुरेंद्र अमरनाथ

Cricket में पिता-बेटे की इन जोड़ी ने मैदान पर मचाया तहलका
Cricket में पिता-बेटे की इन जोड़ी ने मैदान पर मचाया तहलका

इस लिस्ट में पहले नंबर पर है लाला अमरनाथ का नाम, जिन्होंने भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए खूब नाम कमाया। बता दें भारतीय क्रिकेट (Cricket) के सबसे पुराने खिलाड़ियों में लाला अमरनाथ का नाम आता है। उन्हें प्यार से लालाजी कहकर बुलाया जाता था। सन 1933 में डेब्यू करने वाले लाला अमरनाथ ने कुल 24 टेस्ट मैच खेले और अपने नाम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में पहले शतकीय लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने। उनके करियर को देखते हुए उनके बेटे ने भी क्रिकेट में रुचि दिखाई और बेटे सुरेंद्र अमरनाथ ने भी भारत के लिए 10 टेस्ट मैच खेले।

लेकिन Cricket में उनके करियर का सबसे यादगार मैच शायद वो रहा होगा जब उन्होंने अपने पिता के साथ एक ही टीम में मैच खेला था। पिता-बेटे की जोड़ी ने क्रिकेट मैदान पर तहलका मचा दिया था। बता दें साल 1963 में बुंबई (मुंबई) के एक चैरिटी मैच के दौरान 52 वर्षीय लाला अमरनाथ और उनके 15 वर्षीय बेटे सुरेंदर अमरनाथ ने एक साथ एक ही टीम के लिए मैच खेला। और उनकी कैमिस्ट्री ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया।

"