क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है जहां कब क्या हो जाए, इसके बारे में किसी को नहीं पता होता है। इस खेल में अब तक तमाम ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज देखे गए है, जिन्हें उनकी शानदार और ताबड़तोड़ बैटिंग और बॉलिंग से मैच के बाद मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया है।
लेकिन क्या आपने कभी ऐसे खिलाड़ी के बारे में सुना है जिन्होंने मैच के दौरान न तो विकेट लिया, न ही कोई रन बनाए और न ही कोई कैच लपका.. लेकिन फिर भी ये खिलाड़ी मैच के बाद मैन ऑफ द मैच चुना गया… ये जानकर आपको हैरानी तो हो रही होगी, लेकिन ये सच है आइये जानते है Cricket के इस दिलचस्प किस्से के बारे में।
Cricket इतिहास में बिना विकेट लिए और न रन बनाए इस खिलाड़ी को मिला ये पुरस्कार
दरअसल क्रिकेट (Cricket) में अक्सर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का ही बोलबाला देखने को मिलता है। जहां बल्लेबाजी में क से बढ़कर एक बल्लेबाज देखने को मिले है जिन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी के बदौलत इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया है। लेकिन आज क्रिकेट से जुड़े उस किस्से के बारे में बात करेंगे जिनके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता होगा।
ये बात है साल 2001 में खेले गए मैच की जो जिम्बावे और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। इस Cricket मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कैमरून कफी ने कोका कोला कप में खेले गए मैच में एक अजबी तरीके से मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया। उन्हें बिना बल्लेबाजी, और न ही विकेट चटकाए मैन ऑफ द मैच चुन लिया गया था।
किफायती स्पेल के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा
बता दें वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कैमरून कफी को साल 2001 में खेले गए मैच में किफायती स्पेल के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया था। जहां जिम्मबावे के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 10 ओवर में 2 मेडन के साथ केवल 20 रन खर्चे थे। Cricket मैच में उनकी इकॉनमी रेट 2.00 की थी। वहीं सी मैच में कोई भी गेंदबाज अपने 10 ओवर के कोटे में 35 रन से कम रन नहीं दे रहा था।
ऐसा रहा है कैमरून कफी का Cricket करियर
कैमरून कफी ने अपने क्रिकेट (Cricket) करियर में 15 टेस्ट मैच खेलकर 43 विकेट हासिल किए जबकि 41 वनडे में उनके नाम 41 ही विकेट दर्ज है। वहीं अगर बात करें उनके प्रथम श्रेणी क्रिकेट की तो बता दें कफी ने 86 मैच खेलकर 252 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वहीं 98 लिस्ट ए मैचों में वेस्टइंडीजद के इस तूफानी गेंदबाज के नाम 105 विकेट दर्ज हैं।