Cricket की एक अनोखी पारी जहां 0 पर आउट हुआ बल्लेबाज, लेकिन दर्शकों ने खड़े होकर किया सलाम
Cricket की एक अनोखी पारी जहां 0 पर आउट हुआ बल्लेबाज, लेकिन दर्शकों ने खड़े होकर किया सलाम

क्रिकेट (Cricket) एक ऐसा खेल है, जहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों का ही बोलबाला रहता है। सभी खेलों में क्रिकेट ही एक ऐसा खेल है जहां सबसे ज्यादा खेल भावनाएं देखी गई है। खेल की लोकप्रियता से भला कौन वाकिफ नहीं होगा। जहां मैदान पर खिलाड़ी अपने ताबड़तोड़ अंदाज से अपने नाम का लोहा मनवाते है, तो वहीं कई खिलाड़ी ऐसे भी देखे गए है जो आउट होने के बाद भी चर्चा का विषय बन जाते है।

दरअसल 22 साल पुराना एक ऐसा ही वाक्या सामने आया है जहां न्यूजीलैंड के खिलाड़ी पीटर सच का नाम, जिन्होंने साल 1999 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में ऐसा नजारा पेश किया कि लोग काफी हैरान रह गए। आइये इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते है Cricket के इस दिलचस्प किस्से के बारे में…

Cricket की अनोखी पारी जिसे देख हैरान हुए लोग

Cricket की अनोखी पारी जिसे देख हैरान हुए लोग
Cricket की अनोखी पारी जिसे देख हैरान हुए लोग

दरअसल साल 1999 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड दौरे पर थी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया था। इस मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इस दौरान (Cricket) मैच में एक ऐतिहासिक साझेदारी देखने को मिली। जहां पिच पर आने वाले हर बल्लेबाज कुछ देर में आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे लेकिन छठे नंबर पर आए मार्क रामप्रकाश शानदार संयमित बल्लेबाजी करते हुए एक छोर पर टिके हुए थे।

लेकिन कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे रहा था, आठ विकेट गिर चुके थे और इंग्लैंड पारी में शर्मनाक अंत की ओर बढ़ रहा था। तभी 10वें नंबर पर पीटर सच बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने मार्क रामप्रकाश के साथ टिकने का फैसला किया और दोनों के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई जो तकरीबन 16 ओवर तक चली।

0 पर आउट हुए पीटर, तो दर्शकों ने किया सलाम

(Cricket) 0 पर आउट हुए पीटर, तो दर्शकों ने किया सलाम
(Cricket) 0 पर आउट हुए पीटर, तो दर्शकों ने किया सलाम

इसके साथ ही बता दें उस दौरान मार्क रामप्रकाश अर्धशतक पूरा कर चुके थे और इसमें पुछल्ले बल्लेबाज पीटर सच का बड़ा योगदान था क्योंकि जब बाकी सभी बल्लेबाज आउट हो रहे थे, तब पीटर एक घंटे से ज्यादा समय तक पिच पर टिके रहे थे ताकि रामप्रकाश रन बना सकें। लेकिन पीटर की पारी भी खत्म हुई, उन्हें न्यूजीलैंड के स्पिनर डेनियल विटोरी ने आउट किया। लेकिन यहां दिलचस्प पहलू ये था कि 72 मिनट तक बल्लेबाजी करने वाले पीटर ने 51 गेंदों में 0 रन बनाए थे।

जब-जब गेंद खेलने की बारी आई, पीटर ने सिर्फ गेंद को रोकने का काम किया, अपना विकेट नहीं गंवाया और पूरा समय मार्क रामप्रकाश को दिया। पीटर की इस संघर्षपूर्ण पारी का आलम ये था कि आउट होकर जब वो पवेलियन लौट रहे थे, तब दर्शकों ने उनकी खड़े होकर तालियां बजाईं और उनकी साहसी पारी को सलाम किया। वो तारीख थी 6 अगस्त।

बल्लेबाजी नहीं तो क्या गेंदबाजी में दिखाया ये कमाल

(Cricket) 0 पर आउट हुए पीटर, तो दर्शकों ने किया सलाम
(Cricket) 0 पर आउट हुए पीटर, तो दर्शकों ने किया सलाम

बता दें मार्क राम ने अपनी पारी में 227 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 69 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड टीम 109.1 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 199 रनों पर ऑलआउट हुई। इसके जवाब देने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से नाथन एस्टल (101) और क्रेग मैकमिलन (नाबाद 107) ने शतक जड़े और टीम ने 9 विकेट खोकर 496 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करते हुए पारी घोषित कर दी। इस दौरान 0 पर आउट होने वाले स्पिनर पीटर सच ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। और लोगों ने उन्हें खड़े होकर सलाम किया। ऐसे ये बल्लेबाज शून्य पर आउट होने के बाद भी दर्शकों का दिल जीतता नजर आया।

"