भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

गुरुवार को बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 3 चयनकर्ताओं की घोषणा कर दी है, जहां चेतन शर्मा को टीम इंडिया का चीफ सलेक्टर चुना गया है. जिसमें बीसीसीआई ने अजित आगरकर की जगह अभय कुरविला को टीम इंडिया में 3 चयनकर्ताओं की लिस्ट में शामिल किया गया है.

इस खबर ने अजित आगरकर के फैन्स को चौका दिया है. अब चर्चा का विषय ये रहा कि बीते कई दिनों से दिग्गज तेज गेंदबाज अजित आगरकर को टीम इंडिया के सलेक्टर बनाये जाने की खबरे निकल कर आ रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.

आइये जानते है वो क्या वजह थी जिससे अजित आगरकर को बीसीसीआई ने कर दिया नजरंदाज

अजित को किया इस वजह से नजरंदाज

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

बात दें अजित आगरकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की राजनीति का शिकार हुए है. बीते गुरुवार को सीएसी की बैठक हुयी थी, जिसमें अजित आगरकर और अभय कुरविला को लेकर लम्बी चर्चा चली और अंत में अजित की जगह अभय कुरविला को चुन लिया गया. जबकि आगरकर की क्रिकेट उपलब्धिया अभय से कही ज्यादा थी. मालूम हो 191 वनडे और 26 टेस्ट खेले थे, वही अगरकर एक मात्र ऐसे उम्मीदवार थे जिन्होंने सबसे ज्यादा ( 200 अंतर्राष्ट्रीय मैच ) अंतर्राष्ट्रीय मैचो में हिस्सा लिया है.

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

इसके बाद एक सीनियर ने कहा,”अगरकर को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) का समर्थन कभी प्राप्त नहीं था. ऐसे आरोप थे कि मुंबई के मुख्य चयनकर्ता के तौर पर उन्होंने मैच नहीं देखे थे. अभय करूविला को मुंबई क्रिकेट जगत में प्रभावशाली लोगों का समर्थन प्राप्त था. अजीत आगरकर अपने क्रिकेट रिकॉर्ड के बावजूद अभय कुरूविला को नहीं पछाड़ सकते थे.” (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत )

चेतन शर्मा बने मुख्य चयनकर्ता

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

बीसीसीआई ने अपनी 89वीं सलाना बैठक में टीम इंडिया के पूर्व सलाहकार भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को सीनियर राष्ट्रीय चयन पैनल का अध्यक्ष बना दिया गया है. जहाँ ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत की टेस्ट सीरिज को ध्यान में रखकर खास चर्चा की गयी थी. नये पैनल की निर्माण में चेतन शर्मा ने उत्तरी क्षेत्र से मनिंदर सिंह और विजय दहिया को पीछे छोड़ दिया.

54 साल के चेतन शर्मा ने अपने चयन होने की खुशी में पीटीआई से कहा, ”भारतीय क्रिकेट की एक बार फिर से सेवा करने का मौका मिलना निश्चित रूप से मेरे लिये सम्मान की बात है. मैं ज्यादा नहीं बोलता क्योंकि मेरा काम ही बोलेगा. मैं इस मौके के लिये केवल बीसीसीआई का शुक्रिया करता हूं. ”

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

वही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने प्रेस कांफ्रेस में कहा, ”समिति ने वरिष्ठता टेस्ट मैचों की कुल संख्या के आधार पर सीनियर पुरूष चयन समिति के मुख्य चयनकर्ता के लिये चेतन शर्मा की सिफारिश की.”

 

 

 

ये भी पढ़े:

अक्षय कुमार अपने बेटी के उम्र जितनी लड़कियों के साथ करते हैं रोमांस |

‘आश्रम’ में बेटे बॉबी देओल के इंटिमेट सीन देख पापा धर्मेंद्र ने कहा- कभी सपने में भी नहीं सोचा था … |

कुबूल है! कुबूल है! कुबूल है! एक-दूजे के हुए गौहर खान और जैद दरबार |

पति संग लंदन में नये अंदाज में क्रिसमस मना रही हैं प्रियंका चोपड़ा, देखें तस्वीरें |

गौहर खान का विवादों से है पुराना नाता, फैंस ने जड़ दिया था सरेआम थप्पड़ |

"