Delhi Capitals

IPL 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत ठीक ठाक ही रही है. टीम के द्वारा खेले गये दो मैचों में उसको एक जीत और के हार सा सामना करना पड़ा है. दिल्ली अभी तक के अपने दोनों मैचों में अपने बड़े विदेशी खिलाडियों के बिना ही उतरी थी. पर अब टीम का सबसे बड़ा मैच विनिर खिलाडी जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाला है. इस खिलाड़ी के नेट प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. यहाँ हम बात कर हरे है दिल्ली के एक तेज़ गेंदबाज़ की जो अपने दम पर मैच पलटने में भी सक्षम है.

टीम से जुड़ने की तैयारी हुई शुरू

Ipl 2022 : दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का यह घातक गेंदबाज़ जल्द होगा टीम ने शामिल, पूरी तरह फिट होने के दिए संकेत

दिल्ली कैपिटल्स ने हाल ही में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसमे उनका सबसे घातक गेंदबाज़ बोलिंग प्रैक्टिस करता हुआ नज़र आता है. दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) शुरुआती मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे. दिल्ली ने नॉर्खिया को रिटेन किया था, लेकिन पूरी तरह से फिट नहीं हो पाने के कारण वे टीम से बाहर थे. उम्मीद है की दिल्ली के अगले मुकाबले यानि 7 अप्रैल से पहले वो फिट हो जायेगे और टीम को अपनी सेवाएं देने में समर्थ हो.

दिल्ली ने दिया ‘दिलवाला’ तोहफा

टीम के इस ट्वीट से प्रशंसकों में काफी उत्साह है. हम बता दे एनरिक नॉर्खिया कूल्हे की चोट से जूझ रहे थे. वो चोट की वजह से नवंबर से ही ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर सके हैं. दिल्ली ने इस साल मेगा ऑक्शन से पहले चार खिलाडियों को रिटेन किया था जिसमे नॉर्खिया भी शामिल थे. टीम ने इन्हें 6.50 करोड़ रुपए देकर टीम के साथ जोड़ा है. नॉर्खिया अगर आईपीएल 2022 से बाहर होते तो ये दिल्ली कैपिटल्स के लिए बड़ा झटका होता.

नॉर्खिया का अभी तक का आईपीएल प्रदर्शन

र्खिया ने अब तक आईपीएल करियर में 24 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 7.65 इकोनॉमी से 34 विकेट अपने नाम किए हैं. नॉर्खिया का पिछले दो सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा था. 2020 में नॉर्खिया ने 8.39 इकोनॉमी रेट से 22 विकेट हासिल किए थे. वहीं पिछले सीजन में उन्होंने 8 मैचों में 6.16 की इकोनॉमी रेट से 12 विकेट हासिल किए थे. उनका दोनों सीज़न में बेस्ट प्रदर्शन 3/33 रहा है.

यह भी पढ़िए:

गेंदबाज जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया

IPL : आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक रन से शतक से चुकने वाले खिलाडियों की लिस्ट, किंग कोहली भी है शामिल

IPL 2022 : IPL में यह 5 खिलाडी ढूंढ रहे है टीम इंडिया में वापसी का रास्ता, एक रह चूका है उपकप्तान

"