Ipl 2022 : Ipl में यह 5 खिलाडी ढूंढ रहे है टीम इंडिया में वापसी का रास्ता, एक रह चूका है उपकप्तान

IPL 2022: टीम इंडिया में आज के समय में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव लगभग सभी खिलाडियों पर बना रहता है. कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद थोडा भी आउट ऑफ़ फॉर्म होने पर टीम से बाहर भी किया जा सकता है. आज हम इंडियन टीम के कुछ ऐसे ही प्लेयर्स के बारे में बार करेंगे जो इस IPL 2022 में हिस्सा ले रहे है और उन पर अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का भी पूरा दबाव है क्योकि अगर इन खिलाड़ियों ने आईपीएल के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, तो Team India से हमेशा के लिए बाहर हो सकते हैं.

वापसी का रास्ता है बहुत मुश्किल

टीम इंडिया में कई प्लेयर ऐसे है जो हालिया प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर हो चुके है. कई मौकों पर विफल होने के बाद ही उनकों ड्राप किया गया है. कुछ प्लेयर चोट के चलते बाहर हुए लेकिन फिर वापसी के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ रही है. लेकिन आज हम बात करे रहे है IPL 2022 के जरिये टीम इंडिया में वापसी का रास्ता तलाश कर रहे क्रिकेटर्स के बारे में तो चलिए शुरू करते है:

1. अजिंक्या रहाणे

Cskvskkr

टीम इंडिया में पूर्व टेस्ट कैप्टन अजिंक्या रहाणे इस लिस्ट का पहले नाम है. इंडिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाजों में से एक रहाणे इस समय अपनी फॉर्म से काफी जूझ रहे है. दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर भी उन्होंने काफी निराशाजनक बल्लेबाज़ी की जिस कारण वो श्रीलंका सीरीज से भी बाहर हो गये थे.

रणजी में भी उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है. अब साल 2022 में IPL के जरिये शायद उनके पास टीम में जगह बनाने का आखिरी रास्ता है. आईपीएल के इस सीजन में रहाणे को केकेआर ने 1 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है. अभी KKR के दोनों मैचों में पहले मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन दूसरे मैच में जल्दी आउट हो गये. अब रहाणे को आने वाले मैच में अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए अपनी जगह वापस हासिल करनी होगी.

2. दिनेश कार्तिक

Rcb

इंडियन टीम में कभी भी अपनी जगह पक्की न कर पाने वाले अनुभवी विकेटकीपर दिनेश कार्तिक काफी समय से टीम में बाहर ही चल रहे है. दिनेश कार्तिक अभी के लिए RCB में शामिल किये गये है और पिछले दोनों मैचों में अपनी टीम को जीत दिलवाने वाले मुख्य खिलाडियों में से एक है. अगर कार्तिक अपने प्रदर्शन को बरकरार रख पाते है तो आने वाले T20 मैचों में वो शायद से दोबारा इंडियन टीम का हिस्सा बन पाएंगे लेकिन अगर उनका यह आईपीएल परफॉरमेंस उतना बेहतर नहीं होता है तो उनके लिए टीम के दरवाज़े हमेशा के लिए बंद हो सकते है.

3. ऋध्दिमान साहा

Ipl 2022

हाल ही में ऋध्दिमान साहा काफी चर्चा में रहे है. उन्होंने BCCI से जुड़े बयान के चलते काफी सुर्खिया बटोरी लेकिन टीम में वापसी का रास्ता उन्हें ना मिल पाया. उन्होंने अपने विवाद के चलते रणजी में भी हिस्सा नहीं लिया. अब आईपीएल 2022 के जरिये शायद वो उम्मीद कर रहे है की उनकी इंडिया टीम में वापसी हो जाये लेकिन इसकी डगर बहुत ही मुश्किल है. गुजरात की टीम में शामिल किये गये साहा ने पिछले सीज़न में सिर्फ 131 रन ही बनाये थे. अगर पिछले सीज़न की ही तरह वो इस बार भी फ्लॉप हुए तो टीम इंडिया में उनकी वापसी नामुमकिन हो जाएगी.

4. वरुण एरोन

Ipl 2022 : Ipl में यह 5 खिलाडी ढूंढ रहे है टीम इंडिया में वापसी का रास्ता, एक रह चूका है उपकप्तान

अपने करियर की शुरात में इंडिया के बससे तेज़ बॉलर के तौर पर शामिल हुए वरुण एरोन अचानक टीम इंडिया से गायब से ही हो गये है. साल 2015 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले वरुण तभी से टीम इंडिया में जगह बनाने में लगे हुए है. यह आईपीएल उनके लिए भी काफी जरूरी हो जाता है क्योकि अगर इस बार भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहता है तो 31 साल के इस खिलाडी का टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना कभी पूरा नहीं हो पायेगा. इस बार एरोन को डेब्यू करने जा रही गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने साथ जोड़ा है, तो शायद इन्हें मैदान में उतरकर अपना जलवा बिखेरने का मौका मिल सकता.

5. उमेश यादव

Ipl 2022 : Ipl में यह 5 खिलाडी ढूंढ रहे है टीम इंडिया में वापसी का रास्ता, एक रह चूका है उपकप्तान

उमेशा यादव एक समय में इंडिया के लिए हर टेस्ट में बोलिंग करते थे लेकिन अपने ख़राब प्रदर्शन के चलते वो भारतीय टीम में काफी समय से बाहर चल रहे है. अब आईपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन के दम पर वो टीम इंडिया में वापसी की रह तलाश रहे है. पिछले साल के परफॉरमेंस की बात करे तो उन्हें दिल्ली ने खरीदा थे लेकिन एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. अब इस सीज़न में वो कोलकाता की तरफ से खेल रहे है तो उम्मीद है उन्हें ज्यादा मौके मिलेंगे. तो देखते है की क्या एक बार फिर हम उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में देख पाएंगे या नहीं.

यह भी पढ़िए:

IPL के यह टॉप 5 बल्लेबाज़ जिन्होनें लगाये सबसे ज्यादा उम्र में ताबड़तोड़ शतक

20वें ओवर में सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए फेमस हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी, चौका सकता है पहला नाम

IPL में छक्कों की बारिश करते हैं यह 5 बल्लेबाज़, जानिए आपका पसंदीदा प्लेयर कौन से नंबर पर है

"