इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम पूरी तरह तैयार है। डरहम में भारत ने काउंटी इलेवन के साथ एक प्रैक्टिस मैच भी खेला, जिसके बाद अब कप्तान विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन चुनने में मदद मिल सकेगी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं, कि नॉर्टिंघम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में किन-किन खिलाड़ियों को जगह मिलने के चांसेस हैं।
कुछ ऐसी हो सकती है पहले टेस्ट में भारत की प्लेइंग इलेवन
1-रोहित शर्मा
भारत के लिए पहले ही नहीं बल्कि सभी टेस्ट मैचों में पसंदीदा ओपनर रोहित शर्मा का खेलना पूरी तरह तय है। रोहित से उम्मीद रहेगी कि वह अपनी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील कर भारत को मजबूत शुरुआत दें। भले ही अब तक इंग्लैंड में रोहित ने कोई टेस्ट मैच ना खेला हो, लेकिन उन्होंने सीमित ओवर में इंग्लिश कंडीशंस में खूब रन बनाए हैं। अब तक रोहित ने भारत के लिए 39 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 2679 रन बनाए हैं।