Ind Vs Sa Virat Kohli

ICC T20 Rankings : आईसीसी ने 10 नवंबर बुधवार को टी 20 इंटरनेशनल बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी की है. जारी नई रैंकिंग के हिसाब से पूर्व टी20 भारतीय कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है. वहीं, भारत के सलामी बल्लेबाज के.एल. राहुल को फायदा हुआ है. आइए जानते हैं कि आईसीसी द्वारा जारी की गई नई टी 20 रैंकिंग के हिसाब से किस खिलाड़ी को फायदा हुआ है और किस खिलाड़ी को नुकसान.

टी 20 विश्व कप 2021 के बाद कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली के लिए एक और बुरी खबर आई है. आईसीसी द्वारा जारी नई टी 20 रैंकिंग के हिसाब से विराट कोहली आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. जबकि इससे पहले वह चार स्थान पर मौजूद थे. विराट कोहली के पास इस समय 698 अंक है. विराट ने मौजूदा टी 20 विश्व कप में तीन मैचों में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 68 रन बनाए थे.

Icc T20 Rankings : कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली के लिए आई एक और बुरी खबर, इस खिलाड़ियों को हुआ फायदा

जारी नई टी 20 रैंकिंग के हिसाब से भारत के सलामी बल्लेबाज के. एल. राहुल को फायदा हुआ है. राहुल ने टी20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा 194 रन बनाए थे. जिससे उनको रैंकिंग में फायदा मिला है. राहुल नई रैंकिंग के हिसाब से 727 अंको के साथ आठवें से पांचवे स्थान पर आ गए हैं.

Icc T20 Rankings : कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली के लिए आई एक और बुरी खबर, इस खिलाड़ियों को हुआ फायदा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम जारी नई टी 20 रैंकिंग के अनुसार पहले स्थान पर कायम हैं. बता दें कि बाबर आजम ने अब तक विश्व कप में शानदार बल्लेबाजी की है. जिससे उनको फायदा हुआ है. जबिक पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज मो. रिजवान को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वे इस समय पांचवे स्थान पर मौजूद हैं.

Icc T20 Rankings : कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली के लिए आई एक और बुरी खबर, इस खिलाड़ियों को हुआ फायदा

जारी रैंकिग में सबसे ज्यादा फायदा साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज रासी वान डर दुर्से को हुआ है. बता दें कि रासी वान डर दुर्से ने टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 94 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस बल्लेबाज ने टी 20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में छह स्थान की लंबी छलांग लगाते हुए टॉप टेन बल्लेबाजों की सूची में अपनी जगह बना ली है. इस समय रासी वान डर दुर्से 669 अंको के साथ 10वें स्थान पर मौजूद हैं.

Icc T20 Rankings : कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली के लिए आई एक और बुरी खबर, इस खिलाड़ियों को हुआ फायदा

रासी वान डर दुर्से के अलावा साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. एडेन मार्करम के इस समय 796 अंक है. जिसके साथ वह टॉप टेन टी 20 बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर कायम हैं. इन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में नाबाद 52 रनों की शानदार पारी खेली थी, जिसका इन्हें फायदा मिला. इससे पहले मार्करम छठे स्थान पर काबिज थे.

Icc T20 Rankings : कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली के लिए आई एक और बुरी खबर, इस खिलाड़ियों को हुआ फायदा

ये हैं टॉप टेन टी 20 बल्लेबाज

1 बाबर आजम 2 डेविड मलान 3 एरोन फिंच 4 मोहम्द रिजवान 5 विराट कोहली 6 एडेन मार्करम 7 डेवोन कॉनवे  8 के. एल. राहुल 9 जोस बटलर 10 ईवन लुईस