IND vs SA: टीम के फैंस के लिए खुशखबरी है कि साउथ अफ्रीका दौरा रद्द नहीं किया जाएगा. साउथ अफ्रीका में COVID-19 के नए वैरिएंट मिले हैं, जिस कारण इंडिया और साउथ अफ्रीका का ये दौरा रद्द होता दिख रहा था, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए राहत देने वाली बात सामने आई है.
दक्षिण अफ्रीका हर हाल में इस सीरीज को खेलना चाहते हैं और इसके लिए भारत को हर तरह का सहयोग देने को तैयार हैं, इस दौरे को लेकर दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने जब यहां पहुंचेगी तो उसके लिए पूर्ण जैव सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय BCCI की सराहना की है. उन्होंने का साउथ अफ्रीका में COVID-19 का नया वैरिएंट मिला है. जिसके बावजूद भी ‘ए’ टीम के दौरे से नहीं हटने घोषणा नहीं की है. इसके लिए हम इंडिया के आभारी है.
दिसंबर में साउथ अफ्रीका जाएगी टीम इंडिया, जैव सुरक्षित माहौल होगा तैयार
भारत और दक्षिण अफ्रिका के बीच 11 जनवरी 2022 से वनड़े सीरीज खेली जानी है. लेकिन नौ दिसंबर को साउथ अफ्रीका पहुंचेगी. इस सीरीज की कमान भारत के स्टार बल्लेबाज के हाथों में होगी.
देश में कोविड का ओमीक्रोन प्रारूप मिलने के बाद दौरे को लेकर कुछ चिंता है. क्योंकि अभी पूरी तरह से कोरोना वापस गया नहीं है कि इसके नए वैरिएंट और मिल गए हैं, जो चिंताजनक है.

इस नए प्रारूप के सामने आने के बाद कई देशों ने यात्रा पाबंदियां लगाई हैं. वो नहीं चाहती कि पहले की तुलना में ये वैरिएंट भी किसी देश के लिए घातक साबित हो. अंतरराष्ट्रीय संबंध एवं सहयोग विभाग (डर्को) जो देश का विदेश मंत्रालय है, ने कहा,
‘‘भारतीय टीम के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण अफ्रीका सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाएगा. राष्ट्रीय टीम के लिए पूर्ण रूप से जैव सुरक्षित माहौल तैयार किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को नए वैरिएंट से बचाया जा सके.”