पूरे दमखम के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतर चुकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का आगाज ओवल में शुरू हो चुका है. इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर मेहमान टीम भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. भारतीय टीम इस चौथे टेस्ट में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. अश्विन का प्लेइंग इलेवन से बाहर हो जाना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. आपको बता दें अश्विन को बाहर का रास्ता दिखाने के पीछे विराट कोहली ने एक वजह भी सामने रखी है.
पहला टेस्ट बारिश में धुलने के बाद भारतीय टीम दो टेस्ट मैच खेल चुकी है. अश्विन की सभी फैंस को लग रहा था कि भारतीय टीम तीसरे मैच में अश्विन को लेकर आएगी पर ऐसा नहीं हुआ कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट के दौरान इसकी वजह भी बताई.
विराट कोहली ने कही ये बात
इंग्लैंड की टीम में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल हैं ऐसे में हमारे तेज गेंदबाज अगर ओवर द विकेट गेंदबाजी करेंगे तो उसका फायदा रविंद्र जडेजा ज्यादा उठा सकते हैं. इसके अलावा रविंद्र जडेजा हमें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी का ऑप्शन मिल जाता है.
9 महीने के बाद शार्दुल ठाकुर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में की वापसी
कप्तान विराट कोहली ने आज के मैच में दो बड़े बदलाव किए हैं विराट कोहली ने सबको चौंकाते हुए इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को बाहर बैठाया है और अपनी प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर और उमेश शर्मा को शामिल किया है.
दो बड़े बदलाव के साथ भारतीय टीम कुछ इस तरह की नजर आ रही है