विराट कोहली ने सभी अटकलों पर लगाया विराम, खुलकर बोले इस वजह से नहीं दे रहे अश्विन को मौका

पूरे दमखम के साथ भारतीय टीम मैदान पर उतर चुकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के चौथे टेस्ट मैच का आगाज ओवल में शुरू हो चुका है. इंग्लैंड ने पहले टॉस जीतकर मेहमान टीम भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. भारतीय टीम इस चौथे टेस्ट में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है. अश्विन का प्लेइंग इलेवन से बाहर हो जाना कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. आपको बता दें अश्विन को बाहर का रास्ता दिखाने के पीछे विराट कोहली ने एक वजह भी सामने रखी है.

Ind Vs Eng 2Nd Test Live Score, India Vs England 2Nd Test Live Cricket Score Streaming Online: Ind Vs Eng Match Live Scorecard

पहला टेस्ट बारिश में धुलने के बाद भारतीय टीम दो टेस्ट मैच खेल चुकी है. अश्विन की सभी फैंस को लग रहा था कि भारतीय टीम तीसरे मैच में अश्विन को लेकर आएगी पर ऐसा नहीं हुआ कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट के दौरान इसकी वजह भी बताई.

विराट कोहली ने कही ये बात

Test Cricket Is The Most Beautiful Format' – Virat Kohli

इंग्लैंड की टीम में चार बाएं हाथ के बल्लेबाज शामिल हैं ऐसे में हमारे तेज गेंदबाज अगर ओवर द विकेट गेंदबाजी करेंगे तो उसका फायदा रविंद्र जडेजा ज्यादा उठा सकते हैं. इसके अलावा रविंद्र जडेजा हमें सातवें नंबर पर बल्लेबाजी का ऑप्शन मिल जाता है.

9 महीने के बाद शार्दुल ठाकुर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में की वापसी

कप्तान विराट कोहली ने आज के मैच में दो बड़े बदलाव किए हैं विराट कोहली ने सबको चौंकाते हुए इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को बाहर बैठाया है और अपनी प्लेइंग इलेवन में शार्दुल ठाकुर और उमेश शर्मा को शामिल किया है.

दो बड़े बदलाव के साथ भारतीय टीम कुछ इस तरह की नजर आ रही है

रोहित शर्मा केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.