आकाश चोपड़ा के ट्वीट पर चहल ने किये ये मजाकिया कमेंट, सुरेश रैना भी नहीं रोक पाएँ अपनी हँसी

IPL 2022 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स का मैच पंजाब के खिलाफ था. इस मैच में पंजाब ने 54 रन से जीत दर्ज की. CSK इस सीज़न में लगातार तीसरा मैच हारी है. इस मैच में आपको काफी मोमेंट्स जैसे देखने को मिले जो आपने कभी नहीं देखे होंगे. धोनी का कैच ड्राप, राजपक्षे का रन आउट लेकिन सबसे लिविंगस्टोन का 108 मीटर का छक्का इस मैच का ख़ास आकर्षण साबित हुआ.

लिविंगस्टोन ने CSK vs PBKS के मैच में 32 गेंद में 60 रन की शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलवाई. इसमें 5 चौके और 5 छक्के भी शामिल थे. इसमें एक छक्का 108 मीटर का भी था. यह इस सीजन में अब तक का सबसे लंबा छक्का है.

Aakash Chopra ने किया यह ट्वीट

Aakash-Chopra
Xaakash-Chopra

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आकाश हमेशा ही अपनी ट्वीट के चलते चर्चा में बने रहते है. कल के मैच में लियाम लिविंगस्टोन के 108 मीटर लम्बे छक्के पर भी आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर एक आकर्षक प्रतिक्रिया दी जो जल्द ही वायरल हो गयी.

उन्होंने लियाम लिविंगस्टोन के छक्के पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए 100 मीटर से लंबे छक्के पर 8 रन देने की मांग की. Aakash Chopra ने ट्विटर पर लिखा, ‘100+ मीटर के छक्के पर 8 रन मिलने चाहिए. इस ट्वीट पर भारतीय टीम और आईपीएल में राजस्थान की तरफ से खेल रहे चहल ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के ट्वीट पर मजाकिया अंदाज़ में कमेंट करते हुए चहल ने कहा की ‘तीन डॉट गेंद पर एक विकेट होने चाहिए भईया.’

इसी ट्वीट पर CSK के पूर्व प्लेयर चिन्ना थल्ला सुरेश रैना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्हें यह सुन कर हँसी आ गयी.

साल 2022 में लगाया 108 मीटर का छक्का

Aakash Chopra

आईपीएल के इस सीज़न में 3 बार 100 से भी ज्यादा मीटर का छक्का लग चूका है. 108 मीटर के लिविंगस्टोन द्वारा लगाए छक्के के अलावा लिविंगस्टोन ने ही पिछले मैच में 105 मीटर का छक्का लगाया था इसके बाद तीसरे नंबर पर राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोस बटलर आते है जिन्होंने 101 मीटर का छक्का लगाया है. भारतीय बल्लेबाजों में इस सीजन में सबसे लंबा छक्का मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने लगाया है. उनके बल्ले से 98 मीटर लंबा छक्का निकला है.

पंजाब और चेन्नई के मैच की हाई लाइट्स

Ipl 2022

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच की बात करें तो रविंद्र जडेजा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स 18 ओवर में 126 रन पर ऑलआउट हो गई. पंजाब किंग्स की आईपीएल 2022 में यह दूसरी जीत है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की यह लगातार तीसरी हार है.

यह भी पढ़िए:

गेंदबाज जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया

IPL : आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक रन से शतक से चुकने वाले खिलाडियों की लिस्ट, किंग कोहली भी है शामिल

IPL 2022 : IPL में यह 5 खिलाडी ढूंढ रहे है टीम इंडिया में वापसी का रास्ता, एक रह चूका है उपकप्तान

"