इंग्लैंड का ये ओपनर आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन बिका बेस प्राइस से 11 गुना कीमत पर

IPL Auction 2022: ऑक्शन के दुसरे दिन इंग्लिश बल्लेबाज़ Liam Livingstone के लिए हैदराबाद, पंजाब और गुजरात के बीचक काफी कड़ी जंग छिड़ने के बाद आखिरकार में पंजाब टीम की बड़ी बोली ने सबको पीछे छोड़ते हुए लिविंगस्टोन को अपनी टीम में शामिल कर दिया है. अब यह लाल रंग की जर्सी में खेलते हुए नज़र आयेंगे. इस युवा बल्लेबाजों को टीम ओपनर के अलावा मिडिल आर्डर में भी इस्तेमाल कर सकती है.

 11 करोड़ से ज्यादा की कीमत में खरीदा

इंग्लैंड का ये ओपनर आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन बिका बेस प्राइस से 11 गुना कीमत पर

पंजाब ने अपने अभी तक की आईपीएल में सबसे बड़ी बोली में से एक लगाकर लिविंगस्टोन को खरीद लिया है. सिर्फ 1 करोड़ के बेस प्राइस पर बिक्री के लिए उपलब्ध होने के बावजूद पंजाब ने Liam Livingstone को 11.50. करोड़ की भरी भरकम कीमत में खरीद लिया है.

खास बात तो ये है कि अभी तक टी20 क्रिकेट की 151 पारियों में 4038 रन बना चुके हैं. जिसमें 2 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 145 का रहा है. बतौर ऑलराउंडर उन्होंने 63 विकेट भी झटके हैं.

ऐसा रहा है IPL करियर

Livingstone Ipl

साल 2019 में आईपीएल में डेब्यू करने वाली लिविंगस्टोन ने 13वें सीज़न में सिर्फ 4 मैच में हिस्सा लिया है जिसमे उन्होंने 71  रन बनाये और पिछले सीज़न में 5 मैच में 42 रन बनाये है. हीं पिछले सीजन की बात करें तो उन्हें आईपीएल के पहले चरण में 5 मुकाबलों में उतारा गया था और पाचों मैचों में फेल रहे थे. वहीं दूसरे चरण में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने कोरोना महामारी के चलते दूसरे चरण में हिस्सा लेने से मना कर दिया था.

इंग्लैंड के लिविंगस्टोन आईपीएल में खेलने के लिए काफी उत्साहित है लेकिन अभी तक कम मौके मिलने की वजह से यह लय नहीं पकड पाएं है. हालाँकि इंग्लैंड की टीम के लिए अभी तक 17 मैच की 13 परियों में यह 158 के शानदार स्ट्राइक रेट से 285 रन बना चुके है. इसमें एक 1 शतक भी शामिल है.

"