इंडिया में IPL की घर वापसी हो चुकी है और 26 मार्च से यह टूर्नामेंट शुरू भी हो चूका है. अभी तक आईपीएल के सिर्फ 3 मैच ही खेले गये है और 40 से भी ज्यादा छक्के बल्लेबाजों के बल्ले से निकल चुके है. अभी तक के IPL 2022 की बात करें तो Faf Du Plessis ने अधिकतम 7 छक्के लगाये हैं. लेकिन अगर बात करें अभी तक से पूरे IPL टूर्नामेंट की तो इसमें Universe Boss, Mr. 360 और Mr. IPL शामिल है. तो चलिए नज़र डालते हैं IPL 2008 से अभी तक के सबसे ज्यादा Sixers मारने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट पर एक नजर:
IPL में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले प्लेयर्स (Batsman with Most Sixes in IPL)
1. Chris Gayle – 357 6’s
यूनिवर्स बॉस के नाम से जाने वाले वेस्ट इंडीज के स्टार प्लेयर क्रिस गेल ने आईपीएल हिस्ट्री में 357 छक्के मारे है. गेल ने अभी तक पंजाब, कोलकाता और पिछले साल तक RCB की टीम का हिस्सा थे. इस धाकड़ बल्लेबाज़ ने सिर्फ 141 इनिंग खेलकर इस आंकड़े को छुआ है और लगता नहीं की जल्द ही कोई बल्लेबाज़ इस रिकॉर्ड को तोड़ने वाला है. इसके साथ ही IPL के दौरान गेल का स्ट्राइक रेट 148 से ज्यादा का रहा है और 39,72 के अच्छे एवरेज से उन्होंने 4,965 रन भी बनाये हैं.
2. AB De Villiers – 250 6’s
अब बात करे है Mr.360 यानि की ABD की. दिल्ली के साथ IPL की शुरुआत करने वाले AB De Villiers पिछले साल तक RCB के साथ बने हुए थे और टीम के टॉप आर्डर की जान थे. डिवीलियर्स ने अभी तक 170 इनिंग में 250 से ज्यादा छक्के मारे है. इसके अलावा उन्होंने 400 से भी ज्यादा चौके लगाये हैं. आईपीएल कैरियर की बात करे तो उन्होंने 151 के शानदार स्ट्राइक रेट और 39 से ज्यादा के औसत से 5,162 रन बनाये हैं.
3. Rohit Sharma – 229 6’s
मुंबई के सबसे सफल कप्तान और इंडियन टीम के बेहतरीन ओपनर रोहित शर्मा ने भी इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर बने हुए है. रोहित ने लगभग 209 इनिंग्स में 229 छक्कों की बारिश की है. 130 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट के चलते उन्होंने 5,652 रन भी बनाये है. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने मुंबई को 5 बार IPL का चैंपियन बनाया है. रोहित शर्मा पिछले काफी सालों से मुंबई इंडियन के साथ ही बने हुए है. और उनका हाईएस्ट स्कोर 109 है.
4. M S Dhoni – 220 6’s
IPL के सबसे लोकप्रिय खिलाडियों की लिस्ट में धोनी का नाम टॉप 3 में जरुर आएगा. चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट की टीम के तहत ipl में हिस्सा लेने वाले धोनी ने 220 छक्के 221 मैचों में लगाये है. 20th ओवर में सिक्सर लगाने में यह सबसे आगे है. महेंद्र सिंह धोनी ने 332 चौके भी लगाये है. आईपीएल के पूरे इतिहास में उनका स्ट्राइक रेट 135 से ज्यादा तथा एवरेज 40 के आस-पास बना रहा है.
5. कायरन पोलार्ड – 213 6’s
इस लिस्ट में एक बार फिर से नाम आता है मुंबई इंडियन के एक और खिलाडी का जो अपने आईपीएल की शुरुआत से ही मुंबई के साथ बने हुए है. पोलार्ड को अपनी दमदार बैटिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने अभी तक 179 मैचों में 161 इनिंग्स में 213 छक्के लगाये है. अभी तक पोलार्ड एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए है लेकिन 149 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से खलते हुए उन्होंने काफी बार अपनी टीम को जीत दिलाई है.