Ms Dhoni : 40 साल की उम्र में धोनी की फुर्ती देख युवा भी रह गये दंग, 6 साल पहले वर्ल्ड कप की यादें हुई ताज़ा
MS Dhoni : 40 साल की उम्र में धोनी की फुर्ती देख युवा भी रह गये दंग, 6 साल पहले वर्ल्ड कप की यादें हुई ताज़ा

IPL 2022: आईपीएल में रविवार की रात को खेले गये आईपीएल में मैच में चेन्नई और पंजाब आमने सामने थे. इस मैच में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन की करारी हार का सामना करना पड़ा लेकिन मैच में एक ऐसा भी पल आया जहाँ पर सभी दर्शकों की पुरानी यादे ताज़ा हो गयी. चेन्नई के मैच विनर ने टीम के लिए एक ऐसा कारनामा किया जिसमे थल्ला ने दिखाई 40 की उम्र में एक युवा जैसी फुर्ती. फैन्स को याद आये साल 2016 के वर्ल्डकप के दिन जब धोनी ने किया था ऐसा की कारनामा और दिलाई थी जीत.

धोनी (Dhoni) ने दिखाई चीते की रफ़्तार

Ms Dhoni : 40 साल की उम्र में धोनी की फुर्ती देख युवा भी रह गये दंग, 6 साल पहले वर्ल्ड कप की यादें हुई ताज़ा

रविवार रात खेले गये मैच में पंजाब किंग्स की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत थोडा ख़राब रही और दो विकेट काफी जल्दी गिर गये. दूसरे विकेट के तौर पर भानुका राजपक्षे रन आउट होकर पवेलियन वापस गये. लेकिन इस रन आउट में जो सबसे आकर्षक पल था वो यह की यहाँ पर धोनी ने बॉल को विकेट पर मारने के लिए जो दौड़ लगाई उसने पुरानी युवा धोनी की यादें ताज़ा कर दी.

याद आया T20 वर्ल्ड कप का शानदार रन आउट

Dhoni

क्रिस जॉर्डन की गेंद पर भानुका राजपक्षे ने शोर्ट मिड विकेट पर शॉट मारा और रन लेने के लिए वो दौड़ पड़े. लेकिन बीच रस्ते में शिकार धवन द्वारा वापस भेजने पर उन्हें स्ट्राइकर एंड पर आने के लिए दौड़ लगनी पड़ी लेकिन Dhoni पूरी तरह से तैयार रहे. 40 साल के धोनी की दौड़ के सामने 30 साल के राजपक्षे धीमे पड़ गये पर रन आउट हो गये.

इस रन आउट को देखने वाले हर दर्शक को Dhoni के 6 साल पुराने रन आउट की याद आ गयी. साल 2016 में T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को आखरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे लेकिन धोनी ने चीते की रफ़्तार से गेंद पकडकर दौड़ लगाई और इस रन आउट के दम पर मैच को टाई होने से बचाकर टीम को जीत दिलवाई

चेन्नई की लगातार तीसरी हार

Csk

हम बता दें की IPL 2022 की शुरुआत चेन्नई के लिए बहुत ही निराशाजनक रही है. इस मैच में भी पंजाब के खिलाफ CSK को हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत पंजाब ने 180 रन का बड़ा स्कोर बनाया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने सिर्फ 36 रन पर अपने 5 विकेट गँवा दिया तथा मैच में 54 रन से हार का सामना किया. यह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार तीसरी हार है.

जीत के हीरो बने लिविंगस्टोन और विल्लन धोनी

Ms Dhoni : 40 साल की उम्र में धोनी की फुर्ती देख युवा भी रह गये दंग, 6 साल पहले वर्ल्ड कप की यादें हुई ताज़ा

2 विकेट गिरने के बाद क्रीज़ पर आये लिविंगस्टोन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की. उन्होंने अपने बड़े शॉर्ट्स की मदद से सिर्फ 32 गेंद में 60 रन की विस्फोटक पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के जमाये. लेकिन उन्होंने Dhoni ने एक जीवनदान भी दिया जब विकेट के पीछे उनका कैच धोनी के द्वारा ड्राप हुआ. इसके अलावा धोनी ने मैच में 28 गेंदों में सिर्फ 23 रन बनाये जिसके लिए फैन्स में जबरदस्त नाराजगी है.

यह भी पढ़िए:

गेंदबाज जिन्होंने IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर डालने का रिकॉर्ड बनाया

IPL : आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक रन से शतक से चुकने वाले खिलाडियों की लिस्ट, किंग कोहली भी है शामिल

IPL 2022 : IPL में यह 5 खिलाडी ढूंढ रहे है टीम इंडिया में वापसी का रास्ता, एक रह चूका है उपकप्तान

"