भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को तो आप सभी जानते ही होंगे. टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष है. सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान अपनी जो छाप छोड़ी, यही वजह है कि अब हर कोई जानना चाहता है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर रहते हुए आख्रिर बिना बीसीसीआई से सैलरी लिए कैसे अपना काम चलाते है. आइए जानते है कि सौरव गांगुली की कितनी कमाई है.
416 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सौरव
खबरों की मानें तो सौरव गांगुली 416 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. इसमें सौरव की चल और अचल दोनों संपत्तियां शामिल है. बंगाल टाइगर और प्रिंस ऑफ कोलकाता नामों से जाने जाने वाले गांगुली एक संपन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं. गांगुली के घर की बात करें तो कोलकाता में एक आलीशान बंगला है जिसमें दर्जनों कमरे हैं.
इस बंगले की कीमत 7 करोड़ रुपये बताई जाती है. रियल स्टेट के तौर पर उनके पास 45 करोड़ रु ज्यादा की प्रॉपर्टी है. उनके पास महंगी कारों का बड़ा कलेक्शन है जिनमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. क्रिकेट के मैदान पर हासिल की गई उपलब्धियों से इतर, वे अपने करियर में वे कुछ मौकों पर विवादों में भी घिरे.
इन कामों में हैं संलग्न
सौरव डीटीडीसी एक्सप्रेस लिमिटेड के ब्रांड एंबेसडर होने के 1 करोड़ से ज्यादा रुपये साल में चार्ज करते है. इसके अलावा भी सौरव सीमेंट,अजंता शू,माई 11 सर्किल, एसिलर लेंस, सेनको गोल्ड से भी अच्छी खासी कमाई करते है.अडानी ग्रुप के फार्चुन ऑयल का सौरव एडोर्स करते है. इन सारे एडोर्समेंट से सौरव की साल भर में करोड़ो की संख्या में कमाई हो ही जाता है.
बीसीसीआई अध्यक्ष चुने जाने के अगले दिन एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली ने कहा था, “कोई राजनीतिक दवाब में काम करने वाला नहीं हूं.” साथ ही साथ उन्होंने अनुराग ठाकुर को धन्यवाद दिया था और साथ में कहा था, “अमित शाह को भी धन्यवाद अगर इसमे उनका भी कोई रोल रहा तो.”