खिलाड़ी

भारतीय टीम ने सीरीज के चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड की टीम को एक पारी और 25 रन के अंतर से हरा दिया है. इस मैच को जीतने के साथ ही भारतीय टीम ने चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज को 3-1 के अंतर से जीत लिया. भारत ने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद जीत की हैट्रिक लगा दी है. सीरीज के इस चौथे टेस्ट मैच को जीतने व 3-1 से सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के शानदार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कई शानदार और दिलचस्प रिकॉर्ड बना लिए हैं. हम इन टीमों के आपको अपने इस लेख में ऐसे ही एक रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं.

इन टीमों के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन का रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन

अश्विन अपनी गेंदबाजी के लिए आज से नहीं बहुत पहले से जाने जाते हैं, हर एक मजबूत टीम के खिलाफ समय समय पर उनका प्रदर्शन  शानदार रहा है. आर. अश्विन ने छह दिग्गज टीमों के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता है.

वर्ष 2011 और 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उनको प्लेयर ऑफ़ सीरीज चुना गया था.

2012 और 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ

2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

2015 में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ

इस वर्ष 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ उनका कमाल सबने देख ही रखा है.

इंग्लैंड के खिलाफ अश्विन का कमाल

रविचंद्रन अश्विन

इस सीरीज में 14.72 के औसत से 32 विकेट चटकाने और 31.50 के औसत के साथ 189 रन बनाने वाले रविचंद्रन अश्विन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया है.

अश्विन की तरफ से इंग्लैंड टीम को पहला और दूसरा झटका जैक क्रॉली के रूप में लगा जब वो महज 5 रन पर पवेलियन की ओर चलते बने, फिर बैक टू बैक उन्होंने बिना खाता खोले जॉनी बेयरस्टो को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का विकेट लिया अंत में लीच और डेनियल लॉरेंस को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अश्विन ने इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया है, और इसी के साथ सीरीज पर भारत ने कब्जा जमाते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है.

"