Dc Vs Srh: ऋषभ पंत ने शिखर धवन और श्रेयस अय्यर को नजरअंदाज कर इन्हें दिया हैदराबाद के खिलाफ जीत का पूरा श्रेय

सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने एकतरफा जीत दर्ज की। मैच में टॉस जरूर केन विलियमसन ने जीता, लेकिन शुरुआत से ही DC ने मैच को अपने कब्जे में बनाए रखा। पहले हैदराबाद को 134 पर ही रोक दिया और फिर 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के बाद टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टीम की गेंदबाजी इकाई की सराहनी की और यूएई लेग की शानदार शुरुआत के लिए खुशी जाहिर की।

ऋषभ पंत ने इन्हें दिया जीत का श्रेय

Dc

सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में DC ने मैच के साथ-साथ दिल जीतने वाला प्रदर्शन किया। दिल्ली के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और हैदराबाद को 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन पर ही रोक दिया। फिर बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और सिर्फ 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। शानदार जीत का श्रेय कप्तान ऋषभ पंत ने गेंदबाजों को दिया। पोस्ट मैच सेरेमनी में पंत ने कहा,

“हमने चर्चा की कि हमारा पहला चरण अच्छा रहा और अब हम इस तरह से दूसरे चरण की शुरुआत करके खुश हैं। हमने प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित करने और इसे हर दिन 100% देने के बारे में एक ही बात कही। हमारे गेंदबाजों ने वाकई बेहतरीन प्रदर्शन किया, क्योंकि हमने सोचा था कि 150-160 का स्कोर बन सकता है, इसलिए 130 पर ही उन्हें रोकना हमारे लिए एक अच्छा स्कोर था। हमारे पास दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक है इसलिए मुझे लगता है कि ये हमारे पास बड़ी संपत्ति है।”

पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची सनराइजर्स हैदराबाद

Dc

IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले चरण वाली लय को यूएई लेग में भी बरकरार रखा है। DC ने मैच में टॉस हारा, लेकिन मैच जीत लिया। क्योंकि पहले टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए SRH को 134 रन पर ही रोक दिया और फिर बल्लेबाजों ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस जीत के साथ ही अब दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर अंक तालिका में नंबर-1 पर पहुंच गई है। चेन्नई सुपर किंग्स नंबर-2 पर पहुंच गई है। एक ओर जहां, दिल्ली को प्लेऑफ का रास्ता साफ दिख रहा है, वहीं SRH के लिए अब टॉप-4 में जगह बनाना नामुमकिन हो चला है।