कभी बेशुमार दौलत के मालिक थे ये क्रिकेटर आज पाई पाई के हैं मोहताज

वैसे तो क्रिकेटर्स की लाइफ बहुत अच्छी होती है, लेकिन आज हम अपने आर्टिकल में उन इंटरनेशन क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे है, जो एक समय में अच्छी खासी संपत्ति के मालिक हुआ करते थे, पर आज पाई पाई के लिए मोहताज हो चुके है।

क्रिस क्रेंस

कभी बेशुमार दौलत के मालिक थे ये क्रिकेटर आज पाई पाई के हैं मोहताज

जीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस केर्न्‍स न्यूजीलैंड के लिए कई धाकड़ पारियां खेली है और इतनी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे लेकिन साल 2013 में उन्होंने तो कोई में डायमंड का बिजनेस किया था लेकिन मैच फिक्सिंग में नाम आने के बाद इनका सारा पैसा जब्त कर लिया गया। क्रिस क्रेन्स आजकल न्यूजीलैंड में ट्रक चला रहे है। आपको बता दें कि क्रेन्स अपने शौक के चलते ट्रक नहीं चलाते हैं। बल्कि जरूरतों को पूरा करने के लिए वे ऐसा करते हैं।

मैथ्यू सिंक्लेयर

कभी बेशुमार दौलत के मालिक थे ये क्रिकेटर आज पाई पाई के हैं मोहताज

न्यूजीलैंड के मैथ्यू सिंक्लेयर ने अपने पहले ही मैच में दोहरा शतक जड़ कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं सिंक्लेयर ने साल 2013 में टीम से संन्यास ले लिया था संन्यास के बाद मैथ्यू सिंक्लेयर नेपियर की एक कंपनी में सेल्समैन का काम कर रहे हैं।

ऐडम होलियाक

कभी बेशुमार दौलत के मालिक थे ये क्रिकेटर आज पाई पाई के हैं मोहताज

ऑस्ट्रेलिया में जन्मे इस क्रिकेटर ने इंग्लैंड की टीम के लिए कई मैच खेले हैं और यह 12 मैचों के लिए इंग्लैंड की कप्तानी भी कर चुके हैं लेकिन साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और वापस ले जाकर अपना फैमिली बिजनेस संभाला लेकिन फैमिली बिजनेस में लॉस हो गया और अब वह पाई पाई को मोहताज हो चुके हैं।

अरशद खान

कभी बेशुमार दौलत के मालिक थे ये क्रिकेटर आज पाई पाई के हैं मोहताज

पाकिस्तानी टीम की पूर्व गेंदबाज अरशद खान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1997-98 में की थी। अरशद ने पाकिस्तान के लिए कुल 9 टेस्ट मैच खेले, जिनमें उन्होंने 30.0 की औसत से 32 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा उन्होंने वनडे क्रिकेट में 60 मैच खेले जिसमें 35.07 की औसत से कुल 57 विकेट हासिल किये लेकिन इनका खैरियत साल 2006 में पूरी तरह से समाप्त हो गया और खबरों की मानें तो अभी है आस्ट्रेलिया के सिडनी में टैक्सी चलाते हैं।

 

 

 

 

 

ये भी पढ़े:

आज कृष्ण पक्ष अमावस्या पर देखें पंचांग, शुभ-अशुभ समय, राहुकाल |

दैनिक भविष्यवाणी: 15 नवंबर 2020: जन्मतिथि के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन |

हिंदी जोक्स: तुम्हारा दोस्त और तुम्हारी गर्लफ्रेंड नदी में एक साथ डूब रहे हों तो किसे बचाओगे |

आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन कर इन खिलाड़ियों ने पेश की टीम इंडिया की दावेदारी |

1992 में इस शख्स ने अकेले पैदा कर दिया था भारत में वित्तीय संकट, हिल गई थी सरकार |

Divyanka Shukla

मेरा नाम दिव्यांका शुक्ला है। मैं hindnow वेब साइट पर कंटेट राइटर के पद पर कार्यरत...