Eng Vs Ind: अंग्रेजो पर तूफ़ान बनकर टूट पड़े उमेश यादव, जहीर खान के इस रिकॉर्ड की किया बराबरी

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच ओवल में खेला जा रहा है और भारतीय गेंदबाजों का कहर जारी है. भारत और इंग्लैंड के बीच अब  तक तीन टेस्ट हुए हैं जिसमें एक ड्रा और एक भारत ने जीता है तो वही एक मैच इंग्लैंड ने जीता है पिछले मैच में भारत की गेंदबाज़ी कुछ खास नहीं रही इसलिए भारत ने इस बार 2 चेंज किए और उमेश यादव को वापस लाया.

Umesh Yadav Returns As India Name Squad For Third And Fourth England Tests In Ahmedabad | Cricket News | Sky Sports

आपको बता दें उमेश यादव ने 8 महीने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है और ऐसी बात थी कि इंग्लैंड के बल्लेबाजों के छक्के उड़ा दिए उमेश यादव की खतरनाक बल्लेबाजी ने इंग्लैंड के बड़े-बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने का काम किया. अब तक के मैच का हाल यह है कि उमेश यादव ने इंग्लैंड के 3 बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है अपनी आक्रामक गेंदबाजी के साथ उमेश यादव ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.

Former India Cricketer Zaheer Khan Buys Property In Mumbai For Rs 11.5 Crore

आपको बता दें भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए उमेश यादव ने अपने 150 विकेट पूरे कर लिए पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के छठे तेज गेंदबाज बन गए हैं और उन्होंने भारत के दिग्गज गेंदबाज जहीर खान की भी बराबरी कर ली है. आपको बता दें कि जहीर खान ने भी 49 में मैच में  150 विकेट हासिल किए थे. भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 10 विकेट लेने का कमाल भारत के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव के पास है. कपिल देव ने यह कारनामा महज़ 39 टेस्टों में कर दिखाया था और भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने 42 वें टेस्ट में अपने 150 विकेट पूरे किए.

Kapil Dev: Indian Cricket Legend Recovering After Heart Surgery | Cricket News | Al Jazeera

भारत के तेज गेंदबाज  जिस तरीके से गेंदबाजी कर रहे हैं तो उसको देखकर तो ऐसा ही लगता है कि भारत सीरीज जीतकर ही इंग्लैंड से वापस लौटेगा.