Ipl 2022: 40 गुना ज्यादा कीमत पर रिटेन किए जाने के बाद वेंकटेश अय्यर ने केकेआर के लिए कही ये बात

आईपीएल 2022: आईपीएल 2022 में कोलकत्ता नाईट राइडर  द्वारा रिटेन किए जाने के बाद मध्यप्रदेश के रहने वाले वेंकटेश अय्यर की किस्मत बदल गई। वो रातो रात करोड़पति हो गए।  कोलकाता नाईट राइडर ने वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़ में रिटेन किया। उन्होंने हालिया टी-20 सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था।

अय्यर को उनके पिछले साल से 40 गुना ज्यादा कीमत में रिटेन किये जाने पे अय्यर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दिया। आईपीएल 2022 में केकेआर ने नीलामी में पहले चार खिलाड़ियों को रिटेन किया, जिसमें आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती के साथ वेंकटेश अय्यर का नाम भी शामिल है।

वेंकटेश अय्यर ने टीम मैनजमेंट का किया धन्यववाद

केकेआर द्वारा रिटेन किए जाने के बाद वेंकटेश अय्यर बेहद खुश हैं। अय्यर ने रिटेन किए जाने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि केकेआर की टीम ने उन्हें करियर का अहम मौका दिया। एक बार फिर भरोसा जताए जाने पर उन्होंने केकेआर के टीम मैनेजमेंट को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है।

मध्यप्रदेश के घरेलु टीम से खलने वाले वेंकटेश अय्यर को पहले आईपीएल और फिर बाद में इंडिया टीम में खलेने के मौका मिलने के बाद उनकी किस्मत बदल गयी। आईपीएल में अब तक किसी भी खिलाड़ी को इतना ज्यादा ग्रोथ नहीं मिला है।  ट्विटर पर इस बात को लेकर लोगो में बहस भी है कि क्या वेंकटेश अय्यर इतना मिलना चाहिए था।

कोलकाता नाईट राइडर्स मेरे घर के जैसा है

वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर

26 वर्षीय अय्यर ने इस बारे में कहा, मैं टीम में वापस लौटकर खुश हूं। केकेआर ने मुझे करियर का सबसे अहम मौका दिया और विश्व क्रिकेट का मुझसे परिचय कराया। मैं खुद पर भरोसा जताने के लिए केकेआर के टीम मैनेजमेंट का आभार व्यक्त करता हूं।

वेंकटेश ने आगे कहा, केकेआर की जर्सी पहनकर खेलते हुए उन्हें ऐसा लगता है कि वो अपनी घरेलू टीम के लिए खेल रहे हैं। भारतीय
टीम की जर्सी पहनकर खेलने का मौका मिलने में केकेआर का अहम योगदान रहा है। वो इडेन गार्डन्स पर केकेआर के घरेलू दर्शकों के सामने खेलने को बेकरार हैं। खचाखच भरे इडेन गार्डन्स में खेलने का अनुभव बेहद शानदार होता है।

"