न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली का मजाक उड़ाया है. दरअसल, न्यूजीलैंड की खेल वेबसाइट TheAccNZ ने अपने पोर्टल पर एक ऐसी तस्वीर पोस्ट की है जिसे देखने के बाद सभी भारतीय क्रिकेट फैंस भड़क चुके हैं. इस पोस्ट में कप्तान कोहली के गले में पट्टा बंदा हुआ जिसे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिंसन ने अपने हाथों में पकड़ा हुआ है.
कंही न कहीं इस मजाक के पीछे की वजह यही मानी जा रही है कि जिस तरह जैमिसन डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय कप्तान विराट कोहली पर पूरी तरह हावी नज़र आए और दोनों पारियों में जैमिसन ने ही कोहली को अपना शिकार बनाया खैर ये सब तो खेल का हिस्सा है, लेकिन न्यूजीलैंड की वेबसाइट द्वारा की गई इस हरक्कत को नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है. आइए आपको भी वो तस्वीर दिखाते हैं..
TheAccNZ वेबसाइट ने किया अपमान
विराट कोहली का नाम वर्तमान समय में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है अब चाहे वो भारतीय क्रिकेट हो या विश्व क्रिकेट विराट हर जगह एक बहुत नाम बन चुका है. ऐसे में अगर इतने बड़े दिग्गज खिलाड़ी का अपमान किया जाए तो यह वाकई शर्म की बात है. वैसे भी क्रिकेट जेंटलमेंस का गेम कहा जाता है अब अगर बावजूद इसके खिलाड़ियों को अपमानित किया जा रहा है तो इसको क्या समझा जा सकता है.
I’ll just leave this here @TheACCnz pic.twitter.com/NV3Xe0aQqj
— Ben Wasley (@tywoofy) June 23, 2021
दरअसल, TheAccNZ वेबसाइट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें एक महिला ने आदमी के गले में पट्टा डाला हुआ है. इस फोटो में महिला को काइल जेमिसन बताया गया है, वहीं जिस आदमी के गले में पट्टा है उसके आगे विराट कोहली का नाम लिखा है. इस फोटो को देखने के बाद भारतीय भी अपने गुस्से तो शांत नही रख पाए हैं.
फाइनल में जेमिसन का शिकार हुए थे विराट कोहली
डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए आफत साबित हुए न्यूजीलैंड पेसर काइल जेमिसन को इस तस्वीर में इसीलिए विराट के साथ दर्शाया गया है क्योंकि जेमिसन न्यूजीलैंड टीम में इकलौते ऐसे पेसर रहें जिसके सामने विराट तक्लीफों में नज़र और लगातार काइल अपनी गेंदबाजी के साथ विराट से अलग-अलग सवाल पूछते रहे और दोनों पारियों में उन्हें सेट होने का मौका नही दिया.
इसका अंजाम यह रहा कि पहली पारी में जेमिसन ने विराट को एलबीडब्ल्यू आउट किया तो दूसरी पारी में विकेट के पीछे बीजे वाटलिंग के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. वहीं इस मैच में जेमिसन ने पहली पारी में पांच विकेट हासिल किए तो दूसरी पारी में भारतीय टीम के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद उन्हें इस खिताबी मुकाबले का मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था.